सीएम ने बता दिया, कैसे और कब मिलेगी महिलाओं को दो लाख की राशि

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का खाका तैयार

महिलाओं को अब दो लाख रुपए देने की तैयारी शुरू




पटना।। विपक्ष एक तरफ सरकार के हर एक्शन पर नजर रख रहा है. खासकर महिलाओं को दस हजार रुपए के बाद दो लाख रुपए देने की योजना पर राजद, कांग्रेस और जनसुराज ने सरकार को अल्टीमेटम दे रखा है. दूसरी तरफ गुरुवार को CM नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को दो लाख रुपए देने की योजना के बारे में जानकारी दी है. सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि योजना के तहत रोजगार शुरू करने के 6 महीने बाद आंकलन किया जाएगा. इसके बाद जरूरत पड़ने पर महिलाओं को 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता राशि देने का प्रावधान है.

सरकार ने इसके लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है. यह राशि किस्तों में दी जाएगी, बशर्ते पहले दी गई राशि का सही उपयोग रोजगार में किया गया हो. अगर रोजगार अच्छा चल रहा होगा तो जरूरत के अनुसार एकमुश्त राशि भी दी जा सकती है.

सरकार ने विभाग को यह भी निर्देश दिया है कि योजना से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था की जाए. साथ ही लाभार्थियों को पोशाक निर्माण, सुधा बिक्री केंद्र और दीदी की रसोई जैसे सरकारी कार्यों से जोड़ा जाएगा.

pncb

Related Post