चीन का पहला सुपर-हाई हवाई अड्डा बनाने का दावा




शिनजियांग क्षेत्र का ‘पहला सुपर-हाई हवाई अड्डा बनाने का दावा

समुद्र तल से 3,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित टैक्सकोर्गन में शिनजियांग क्षेत्र में बना अड्डा

टैक्सकोर्गन हवाई अड्डे पर एक एयरबस ए319-115 विमान

3,800 मीटर के रनवे से है लैस

160,000 यात्रियों और 400 टन सामान का है इंतजाम

चीन की सरकारी मीडिया की ख़बरों के अनुसार उसने समुद्र तल से 3,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित टैक्सकोर्गन में शिनजियांग क्षेत्र का ‘पहला सुपर-हाई हवाई अड्डा बनाने का दावा करते हुए वहां से परीक्षण उड़ानें शुरू कर दी हैं.हाल फिलहाल में शिनजियांग प्रान्त मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए अंतरराष्ट्रीय रडार पर रहा है. चीन पर इस इलाके की उइगर आबादी और क्षेत्र में मौजूद अन्य ज्यादातर मुस्लिम जातीय समूहों के खिलाफ एक संभावित नरसंहार करने का आरोप लगाया जाता है.चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टैक्सकोर्गन हवाई अड्डे पर एक एयरबस ए319-115 विमान के उतरने के साथ ही परीक्षण उड़ानें शुरू हुईं.

फ्लाइट का वाटर वेलकम हुआ

चीनी मीडिया माध्यम ‘पीपुल्स डेली’ ने उस विमान की एक तस्वीर साझा की जो पामीर पठार पर स्थित इस हवाई अड्डे पर उतरा था. सिन्हुआ की खबर के अनुसार, समुद्र तल से 2,438 मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई पर स्थित किसी भी हवाई अड्डे को ‘सुपर-हाई प्लाटौ’ हवाई अड्डा माना जाता है. इस खबर में कहा गया है, ‘3,800 मीटर के रनवे (उड़ान पथ) से लैस इस हवाई अड्डे को 160,000 यात्रियों और 400 टन साजोसामान (कार्गो) और मेल की वार्षिक आवाजाही को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

PNCDESK

Related Post