निकल चुकी है राम जी सवारी

आरा,30 मार्च. चैत्र नवमी के प्रारंभ से शुरू होने वाले सनातनी नव वर्ष के नवमी तिथि को मनाने जाने वाले श्रीराम जन्मोत्सव पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा निकल चुकी है. अपने तय समय पर महादेवा से रथ पर सवार होकर राम जी की सवारी रामगढ़िया ठाकुरबाड़ी में पूजन के लिए प्रस्थान किया. पूजनोत्सव के उपरांत जिला मुख्यालय के आस पास के क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी झाँकियों को इस शोभायात्रा में शामिल किया और सभी प्रभु श्रीराम के शोभायात्रा में शामिल हो शहर भ्रमण के लिए निकल चुके हैं. रामगढ़िया से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा अबरपुल, पड़ाव मोड़, चौक आर्य पथ, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड़, सदर अस्पताल रोड, मठिया मोड़, महादेवा रोड, धर्मन चौक पहुंचेगी. फिर वहाँ से चित्रटोली रोड, डिन्स टैक गोलंबर, रमना रोड, महावीर टोला रोड, करमन टोला, नवादा थाना मोड, कतीरा, पकड़ी, जज कोठी गोलंबर होते हुए यह शुभयात्रा ऐतिहासिक रमना मैदान पहुंचेगी जहाँ इसका समापन होगा. शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद राजकुमार सिंह, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, मेयर इंदु देवी, भाजपा नेता संजय टाइगर समेत कई वरिष्ठ व युवा नेता गण और समाजसेवी देखे गए जिन्होंने काफी उमंग और उत्साह से इस नववर्ष और मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के इस शोभायात्रा को यादगार बनाया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ ही विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह व मेयर इंदु देवी ने जिले वासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए सबको निरंतर आगे बढ़ने और आपस मे प्रेम सौहार्द से रहने का संदेश दिया. शोभा यात्रा को लेकर झंडा, बैनर व पोस्टर से
Read more