निकल चुकी है राम जी सवारी

आरा,30 मार्च. चैत्र नवमी के प्रारंभ से शुरू होने वाले सनातनी नव वर्ष के नवमी तिथि को मनाने जाने वाले श्रीराम जन्मोत्सव पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा निकल चुकी है. अपने तय समय पर महादेवा से रथ पर सवार होकर राम जी की सवारी रामगढ़िया ठाकुरबाड़ी में पूजन के लिए प्रस्थान किया. पूजनोत्सव के उपरांत जिला मुख्यालय के आस पास के क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी झाँकियों को इस शोभायात्रा में शामिल किया और सभी प्रभु श्रीराम के शोभायात्रा में शामिल हो शहर भ्रमण के लिए निकल चुके हैं. रामगढ़िया से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा अबरपुल, पड़ाव मोड़, चौक आर्य पथ, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड़, सदर अस्पताल रोड, मठिया मोड़, महादेवा रोड, धर्मन चौक पहुंचेगी. फिर वहाँ से चित्रटोली रोड, डिन्स टैक गोलंबर, रमना रोड, महावीर टोला रोड, करमन टोला, नवादा थाना मोड, कतीरा, पकड़ी, जज कोठी गोलंबर होते हुए यह शुभयात्रा ऐतिहासिक रमना मैदान पहुंचेगी जहाँ इसका समापन होगा. शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद राजकुमार सिंह, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, मेयर इंदु देवी, भाजपा नेता संजय टाइगर समेत कई वरिष्ठ व युवा नेता गण और समाजसेवी देखे गए जिन्होंने काफी उमंग और उत्साह से इस नववर्ष और मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के इस शोभायात्रा को यादगार बनाया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ ही विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह व मेयर इंदु देवी ने जिले वासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए सबको निरंतर आगे बढ़ने और आपस मे प्रेम सौहार्द से रहने का संदेश दिया. शोभा यात्रा को लेकर झंडा, बैनर व पोस्टर से

Read more

सावधान! मौसम फिर लेगा करवट, गिरेगी आसमान से बिजली भी

पटना, 29 मार्च( ओ पी पाण्डेय). फाल्गुन के बाद बदले मौसम के मिजाज से अभी लोगों को राहत मिली नही कि मौसम ने फिर से अपना तेवर बदलने का संकेत दिया है. इन संकेतों को जान मौसम विभाग ने लोगों को 1 अप्रैल तक सचेत रहने का सलाह दिया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में 30 मार्च की शाम 5 बजे से भारी गर्जन के साथ बारिश शुरू हो जाएगी. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 10 से 50 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में सबसे ज्यादा सतर्क किसानों को रहने की जरूरत है क्योंकि बारिश के साथ-साथ ठनका और ओलावृष्टि की घटनाएं जब होती हैं तो आसमानी आफत के दौरान सबसे ज्यादा घटनाएं किसानों के साथ घटती है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्से में होने वाले इस बदलाव के बारे में लोगों को आगाह करते हुए उन्हें सचेत रहने की सलाह दी है. बुधवार यानि 29 मार्च की रात से उत्तर पश्चिम भारत में वर्षा/आंधी/ओलावृष्टि का एक नया दौर शुरू होने की चेतावनी है. मौसम के बदले इस मिजाज में 30 और 31 मार्च, को बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश,तूफान या दोनों गतिविधि की एक साथ संभावना जताई जा रही है. अगर मौसम ने ये करवट ली तो किसानों पर आफत का कहर बरपेगा क्योंकि अभी रबी फसल की कटाई का समय है ऐसे में अभी भी ये रबि फसल इस बार देर से लगने के कारण पूरी तरह हर जगह तैयार नही हैं. अगर बारिश होती है

Read more

दुनिया भर से बिहार पहुँचे 21 लोग, हफ्ते भर बिताया

UWC से आये लोगों को भाया बिहार, कहा सत्कार करने वाला राज्य है बिहार सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबिलिटी कार्यशाला आरा में संपन्न Patna Now Exclusive आरा, 26 मार्च (ओ पी पाण्डेय). कभी विश्व के ज्ञान का केंद्र रहने वाला बिहार आज अपने नाम को लेकर कई भ्रांतियों से घिरा हुआ है. बिहार का नाम आते ही एक पूर्वाग्रह सोच की मकड़जाल लोगों को जकड़े हुए है. अपने कई क्षेत्रों में विकास के बाद भी बिहार का नाम सुनकर कोई भी आज से 30 वर्ष पहले का ही बिहार समझता है चाहे वह किसी राजनायक का नाम हो, या किसी भी क्षेत्र के किसी भी मशहूर शख्सियत का नाम. इस बात की चर्चा पिछले दिनों राजधानी पटना में हुए GTRI-3 में भी बड़े व्यापक पैमाने पर हुई थी. चर्चा यही थी कि दुनिया भर में आज बिहारी अपने मेहनत के बदौलत दुनिया के कई कंपनियों से लेकर, ब्युरोकेट्स और कई ब्रांड के नाम में शुमार हैं फिर भी बिहार के नाम आते ही सामने वाला का परसेप्शन चेंज नही होता और इसकी वजह है कि कोई यहाँ आकर उन बदलाव को नही महसूस करता है. लेकिन बिहार के इस बदलाव को महसूस किया है देश नही बल्कि दुनिया भर से आये 21 लोगों ने, जिन्होंने एक हफ्ते तक यहाँ रहकर न सिर्फ यहाँ की पुरानी पद्धति को सीखा बल्कि बिहार के लोकल आबादी के बीच उनसे मिलने के बाद उनके रहन-सहन ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वे बिहार के मुरीद बन सुनहरी यादों के साथ अपने देश वापस लौटे हैं.

Read more

सात दिवसीय सस्टेनेबिलिटी वर्कशॉप दे गया कई नई योजनायें

भोजपुर के आरा में कई देशों के छात्रों ने किया शिरकत दुनिया भर से 19 विद्यार्थी 2 शिक्षकों ने लिया भाग बिहार के बारे में बने बुरे पूर्वग्रह को तोड़ना मुख्य मकसद: कुमार प्रशांत घाना से निक, नाइजीरिया से ख़लील , विक्टोरिया जर्मनी से एबिलगे, इंडोनेशिया से मारिया ,पेरू से एंड्रिया ,साउथ अमेरिका से साना इस कार्यशाला में भाग लिया आरा के गोढना रोड स्थित सेंटर ऑफ रेजिलिएंस में 7 दिवसीय अंतरास्त्रीय सस्टेनेबिलिटी वर्कशॉप कुमार प्रशांत की अगुवाई में संपन्न हुआ. वर्कशॉप में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 19 विद्यार्थी 2 शिक्षक समान आरा भोजपुर में रहे और कई कार्य किये. वर्कशॉप के दौरों लोगों ने सेंटर ऑफ रेजिलिएशन के फ्लोटिंग हाउस प्रोजेक्ट पर काम किया. छात्रों  ने पुराने पद्धतियों  का उपयोग कर बांस का घर बनाना सीखा. उसे साथ- साथ गोबर मिट्टी तथा चुने से वैदिक ईंट का प्रोटोटाइप बनाना भी सीखा. प्रशांत के मुताबिक इस तरह के वर्कशॉप से ​​बिहार को लेकर देश के लोगों का नजारा बदलेगा. इस तरह के वर्कशॉप सब कराटे है कि बिहार एक शांति प्रिय, प्रोग्रेसिव तथा वेलकमिंग राज्य है. यूडब्ल्यूसी शिक्षक सानिध्य के मुताबिक यूडब्ल्यूसी के आने का मुख्य उद्देशय बिहार के बारे में बने बुरे पूर्वग्रह को तोड़ना था जिस तरह से काफी था तक हम सफल भी हुए. नीदरलैंड के रहने वाली लिसा के अनुसार बिहार के बहुत ही सुंदर और विविध वाला प्रदेश है, यहां पर लोग काफी मिलनसार और स्वागत है. वर्कशॉप का आयोजन करने वाले कुमार प्रशांत गोहाना रोड के निवासी हैं. प्रशांत ने 4

Read more

मुजफ्फरपुर अपहरण का मास्टर माइंड अरवल का, भोजपुर में हुई विवेक की बरामदगी

मुजफ्फरपुर से अपहृत पुत्र की 24 घण्टे के भीतर हुई बरामदगी अपहरणकर्ता निकला किरायेदार, भोजपुर से जुड़ा अपहरण का तार पटना/आरा, 19 मार्च. बिहार में फिर से अपहरण का मामला सामने आने लगा है. बीते कुछ दिनों से लापता NMCH के डॉक्टर संजय का मामला अभी सुलझा नही था कि 17 मार्च(शुक्रवार) की शाम को एक अपहरण का मामला सामने आ गया. बिहार के मुजफ्फरपुर के जाने-माने होमियोपैथी चिकित्सक के बेटे का अपहरण हो गया जिसे पुलिस ने तकनीक और अपनी फुर्ती दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ताओं सहित डॉक्टर के बेटे को बरामद कर लिया. साथ ही चार अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें तीन भोजपुर और उसका मास्टरमाइंड अरवल जिले का आदित्य कुमार उर्फ रवि है जो डॉक्टर के मकान में ही किरायेदार था. लेकिन 24 घंटे के भीतर दो अपहरण हो जाने के बाद से न सिर्फ सरकार की फजीहत हो रही है बल्कि बिहार की भी देश मे एक बार फिर से फजीहत ही हो रही है. 2022 के नवंबर में महागठबंधन सरकार ने अपने 100 दिन पूरे किए. बस यही से शुरू होती है अपराध में वृद्धि की दर. नवंबर से बिहार में अपराध की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि अपराध बेलगाम हो गया है. वही सूत्र बताते हैं कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार भी हैरान हैं कि अपराध की घटनाओं में इतना इजाफा कैसे हो रहा है. हालांकि नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बेहतर व्यवस्था के

Read more

पति की हत्या के साजिश में पत्नी और बेटे गिरफ्तार

पति के जीवन से बड़ा हुआ जमीन, पति की करवाई हत्या आरा, 16 मार्च. जिस पति के लिए सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई जाती है उसी पति को उसकी पत्नी साजिशन मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने साजिश रचने वाली पत्नी और उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में साथ देने वाले फरार एक अभियुक्त के लिए छापेमारी चल रही है. भोजपुर SP ने उक्त घटना में संलिप्त लोगों के पकडने के बाद बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या की घटना का पर्दाफाश किया. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला पंचायत के भूसौला गांव का है. जहाँ तीन दिन पहले ग्राम कचहरी के पंच बृजभार साह की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी देवांती देवी, उसके दो बेटे- सूरज कुमार व धीरज कुमार और उसके हमनाम दूसरे साथी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है.भोजपुर SP प्रमोद कुमार ने बताया कि 52 वर्षीय बृजभार साह (भुसौला) की हत्या भूमि विवाद में की गई थी. हत्या के मामले में तीन और साजिश रचने में एक की संलिप्तता की बात सामने आई है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. इसके लिए टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. क्या था मामला मृतक पंच(बृजभार साव) भुसौला गांव के स्व. शकलदीप साह के 52 वर्षीय पुत्र थे, जिनकी दो शादियां हुई थी. बृजभार साव को पहली पत्नी शीला देवी से चार बेटियां और एक पुत्र है, वहीं दूसरी पत्नी देवांती देवी से दो बेटे हैं.हालांकि बृजभार

Read more

एक ही गांव के 4 बच्चों की सोन में डूबने से मौत

आरा,15 मार्च. अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 4 बच्चों के मरने की ख़बर से सभी सन्न हैं. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट के पास सोन नदी में डूबने से एक ही गांव के चार बच्चों की जान चली गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान चारो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मचगई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह चारों एक साथ खेत में गए थे जहाँ से वे बैर तोड़ने चले गए और फिर वही से अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी के किनारे चले गए. वहाँ खेलने के दौरान बच्चों का पैर फिसल गया और चारों सोन नदी में गिर कर डूब गए. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और फिर लोगों ने मिलकर बच्चों को पानी से बाहर निकाला. मृतकों में नूरपुर गांव के जय चौधरी का 6 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, वीरेंद्र चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बजरंगी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं रामराय चौधरी का 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है. इनमें शुभम कुमार एवं रोहित कुमार चचेरे भाई हैं. PNCB

Read more

हाइटेक तकनीक के जरिये हुई 9वीं सदी की माता की पारम्परिक पूजा

माँ बरेजी के पूजनोत्सव में लगा मेडिकल कैंप, दूर-दूर से जुटे श्रद्धालु, 1500 लोगों की हुई जांच वीडियो कॉलिंग से हुई पूजा की शुरुआत वृन्दावन गोवर्धन, उत्तर प्रदेश से परमपूज्य जगतगुरु स्वामी राधामोहन शरण देवचार्ज महाराज ने श्रद्धांलूओ को दिया आशीर्वाद आरा/जेठवार,14 मार्च. बदलते जमाने में हाई टेक्नोलॉजी के साथ ही लोगों के दैनिक जीवन से लेकर धार्मिक अनुष्ठानों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. यह बदलाव कभी तकनीक, तो कभी परिवेश और कभी ट्रेन्डिंग की मांग बन गयी गई है. इस बदलाव को सही या गलत मानने और इसका विरोध करने से कहीं ज्यादा इसे सकरात्मक रूप से देखने की जरूरत है क्योंकि तकनीक ने समय, मांग,संसाधनों को कहीं न कहीं से सदुपयोग के योग्य बना हमें अपने दिनचर्या से लेकर सँस्कृति से जोड़े रखा है. आप यह सोच रहे होंगे कि इतना डिस्कशन क्यों हो रहा है तो आपको बता दूँ कि इसी तकनीक का उपयोग कर पिछले दिनों भोजपुर के जेठवार में एक ऐसा ही आयोजन हुआ जिसमें गाँव ही नही बल्कि आस-पास के कई गांवों के लोग उसमें शामिल हुए. 12-13 मार्च को दो दिवसीय आयोजन में भक्तिमय वातावरण की धूमजिला मुख्यालय से लेकर सोशल मीडिया तक देखने को मिला. आइए अब आपको यह बता दें कि यह कैसा और किस तरह का आयोजन था. जेठवार में भट्ट समुदाय की देवी हैं बरेजी देवी जिनका सलाना पूजा हर वर्ष श्रद्धा और उमंग से वहाँ के स्थानीय लोग मनाते हैं. यह पूजा माँ बरेजी मंदिर ट्रस्ट, जेठवार संचालित करता है. माँ बरेजी की स्थापना 1969

Read more

गोबर के पानी ने बिगाड़ा खेल, खून के रंग में रंगी होली

रंग में पड़ा भंग, 4 को मारी गोली 1 की मौत आरा,7 मार्च. रंगों के त्योहार होली से पूर्व रंग में भंग उस वक्त पड़ गया जब सुबह एक पक्ष द्वारा गोबर के पानी को दूसरे पक्ष पर डाल दिया गया. होलिका दहन के समय से शुरू हुए विवाद ने सुबह लगभग 8 बजे के आसपास खूनी रूप ले लिया और बेखौफ बदमाशों ने एकसाथ चार लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक महिला भी शामिल है. घटना चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि पीड़ित परिवार के घर में कोहराम मचा हुआ है. उक्त घटना में मृतक धनु कुमार(32 वर्ष) सलेमपुर गांव निवासी कृष्ण भगवान सिंह का पुत्र है. जबकि गोलीबारी की घटना में मृतक के 16 वर्षीय चचेरा भाई रवि रंजन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया है. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. वही गोलीबारी के दौरान मृतक का भतीजा 16 वर्षीय चंद्रशेखर कुमार और गांव की एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिंता देवी को भी गोली लगी है. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में

Read more

पूर्व MP सहित डेढ़ दर्जन लोगों ने दिया JDU से इस्तीफा

जंगलराज रिर्टन पर भी बेफिक्र नीतीश का छोड़ा मीना सिंह सहित डेढ़ दर्जन ब्लॉक स्तर के अध्यक्षों ने JDU का साथ JDU को तेजस्वी यादव के हाथों गिरवी रखे जाने से खफा पूर्व सांसद मीना सिंह ने दिया इस्तीफाअध्यक्ष को पत्र लिख दिया इस्तीफा पटना (ओ पी पांडेय). आरा-विक्रमगंज की पूर्व सांसद मीना सिंह ने शुक्रवार को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया. पटना के मौर्या होटल में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मैं कभी जुदा नहीं होना चाहती थी, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने जंगल राज के युवराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, बिहार की जनता डर गई है, आम-आवाम को पुराने दौर की वापसी दिख रही है, ऐसे में जेडीयू के साथ मेरा रहना नाइंसाफी होगा. मीना सिंह ने कहा कि इस फैसले के पहले उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन का पूर्ण आकलन किया. उन्होंने कहा कि उनके पति अजीत कुमार सिंह कांग्रेस में थे, लेकिन बिहार को जंगल राज से मुक्त कराने की लड़ाई में वे नीतीश कुमार के साथ आए. फिर बिहार को आतंक राज से मुक्ति मिली. इसके बाद आप सभी को पता है कि मेरे सांसद पति की असामयिक मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई. फिर, नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने सेवा करने का मौका दिया. हमने पूरी निष्ठा के साथ जेडीयू की हर लड़ाई में अपनी सहभागिता निभाई. मीना सिंह के अनुसार 2014 में भी वे नीतीश कुमार के साथ रहीं, जबकि बहुत सारे लोग उन्हें छोड़ कर दरकिनार हो गए. उन्होंने कहा कि आगे के

Read more