शाहपुर के गंगहार में गंगा नदी में डूबी नाव

1 मजदूर लापता, तलाश जारी, दर्जन भर लोग नाव पर सवार थे दानापुर,20 मार्च (अजीत) शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहार गंगा घाट पर रविवार को एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. बताया जाता है कि नाव में दर्जन भर लोग सवार थे. एक मजदूर पप्पू महतो नाव डूबने के बाद से लापता हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है. डूबे हुए परिवार की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव शत्रुघ्न महतो का है. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना की पुलिस और NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है. दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि शाहपुर थाना अंतर्गत गंगाहारा नदी में एक नाव हादसा हुई है, जिसमें कुल दर्जन भर लोग सवार थे. जिसमें कुछ मजदूर तैर कर बाहर निकल गए. बाकी एक व्यक्ति पप्पू महतो नदी में डूब गए हैं. जिसकी तलाश की जा रही हैं. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गयी है.

Read more

पटना मेट्रो : रियल टाइम इमरजेंसी इवैक्यूएशन मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

पटना मेट्रो परियोजना मोइनुल हक़ स्टेडियम निर्माण स्थल पर हुआ आयोजन शनिवार को मोइनुल हक में पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण स्थल पर वास्तविक समय आपातकालीन निकासी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. दिल्ली मेट्रो रेल कोऑपरेशन (डीएमआरसी) ने किसी भी आपात स्थिति में आपातकालीन निकासी टीम की तैयारी और तैयारी की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया. इस तरह के मॉक ड्रिल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक सतत अभ्यास है जिसका अनुपालन समय-समय पर किया जाता है और निर्माण स्थलों पर कर्मचारियों और श्रमिकों की तैयारियों की जांच की जाती है. आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, निर्माण स्थल पर होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए बचाव अभियान और विभागों में समन्वय के लिए प्रतिक्रिया समय का मूल्यांकन कर उन्हें निर्देशित करने का काम करती है. जब शुरू हुआ मॉक ड्रिल भूमिगत सुरंग स्थल के 17 मीटर गहरे शाफ्ट में एक मजदूर के घायल होने की सूचना प्रशासनिक कार्यालय को मिली.एमयूएच स्टेशन में बेस स्लैब, लॉन्चिंग शाफ्ट पर रीइंफोर्समेंट और टीबीएम लोअरिंग की तैयारी का काम चल रहा था. करंट लगने के बाद एक मजदूर बेहोश हो गया और बेस स्लैब की सतह पर गिर गया. वह डी वॉल कोर कटिंग के काम में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिकल केबल के साथ काम कर रहा था. पर्यवेक्षक ने साइट सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया और नीचे शाफ्ट में साइट पर चिकित्सा आपात स्थिति के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद आपातकालीन बचाव दल को सतर्क कर दिया गया और बचाव कार्य शुरू किया गया. पटना

Read more

एक ही गांव के 4 बच्चों की सोन में डूबने से मौत

आरा,15 मार्च. अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 4 बच्चों के मरने की ख़बर से सभी सन्न हैं. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट के पास सोन नदी में डूबने से एक ही गांव के चार बच्चों की जान चली गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान चारो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मचगई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह चारों एक साथ खेत में गए थे जहाँ से वे बैर तोड़ने चले गए और फिर वही से अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी के किनारे चले गए. वहाँ खेलने के दौरान बच्चों का पैर फिसल गया और चारों सोन नदी में गिर कर डूब गए. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और फिर लोगों ने मिलकर बच्चों को पानी से बाहर निकाला. मृतकों में नूरपुर गांव के जय चौधरी का 6 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, वीरेंद्र चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बजरंगी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं रामराय चौधरी का 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है. इनमें शुभम कुमार एवं रोहित कुमार चचेरे भाई हैं. PNCB

Read more

दो नावों के बीच हुई टक्कर, सोन नदी में डूबी, कई मजदूर लापता

मनेर।। बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके में एक बार फिर नाव हादसे से जुडी हुई खबर निकल कर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार,मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा सोन नदी में दो नावों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.इस हादसे में एक नाव बीच नदी में डूब गयी. घटना में नाव पर सवार एक दर्जन मजदूर पानी में डूब गये जो लापता बताये जा रहे हैं.इधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, रामपुर दियारा के सोन नदी में दो नावों के बीच रविवार की अहले सुबह टक्कर हुई है.एक नाव पर बालू लदा हुआ था जबकि दूसरे नाव पर लगभग एक दर्जन मजदूर सवार थे. घटना में बालू लदी नाव डूबने से बच गयी जबकि मजदूरों से भरी नाव सोन नदी की धारा में डूब गयी. फिलहाल नाव पर सवार सभी मजदूर लापता बताये जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार लापता मजदूर सारण जिले के छपरा के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही मनेर अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं मनेर थाना की पुलिस ने बताया कि नाव डूबी है. ग्रामीणों का कहना है कि, मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा, पतीला, चौरासी और बिहटा इलाके में नावों के जरिये हर रोज बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद भी प्रशासन इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिस वजह से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं. आपको बताते चलें कि, बीते 30 दिसंबर को भी महावीर टोला घाट के पास बालू लदी एक नाव नदी

Read more

नेपाल विमान हादसे में पांच भारतीय समेत 72 की मौत

रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 72 सीटों वाले यात्री विमान में 68 यात्री और पांच यति एयरलाइंस के क्रू मेंबर सवार थे. यह विमान नेपाल के काठमांडू से पोखरा के लिए आ रहा था. सभी 72 लोगों की मौत की पुष्टि नेपाल सरकार ने की है. विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. pncb all pics courtesy Social media

Read more

कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे ऋषभ पंत

नई दिल्ली,30 दिसम्बर. भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी ऋषभ पंत एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के एक निजी हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार ऋषभ को नींद आने की वजह से यह घटना घटी. वे दिल्ली से रुड़की जा रहे थे इसी दौरान यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना के बाद कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई और उसमें आज लग गयी. घटना की CCTV फुटेज पाई गई है. पुलिस अन्य जांचों की भी बात कह रही है. जिसके बाद ऋषभ ने हिम्मत दिखाते हुए कांच फोड़कर अपने आपको कर से बाहर निकाला और अपनी जान बचाई. ऋषभ के सिर और अन्य जगहों पर चोटें आई हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें खतरे के बाहर बताया है लेकिन इस खबर के बार खेल प्रमियों और उनके घर वालों को काफी सदमा लगा है. पूरा देश उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा है. PNCB

Read more

एसएसबी की गोली लगने से एक दर्जन बच्चे हुए घायल

एसएसबी की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा बिहार के गया जिले में एसएसबी की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान मोर्टार के छर्रा लगने से करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार यूपी-बिहार बॉर्डर के झिंगा एसएसबी कैंप में फायरिंग प्रैक्टिस चल रही थी. बच्चे उस इलाके में भूलवश चले गये और यह हादसा हो गया हुआ. इस दौरान करीब एक दर्जन नाबालिग बच्चों को छर्रा लग गया. जिससे सभी घायल हो गये. आनन-फानन में सभी बच्चों को गया स्थित मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां घायल बच्चों का इलाज शुरू हुआ. घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है. इसमें से उत्तम कुमार (10) पुत्र कुटाई मांझी , अंकित कुमार (12) पुत्र अमृत मांझी , कपिल कुमार(12) पुत्र नरेश मांझी, कैलू कुमार (16) पुत्र अर्जुन मांझी , मुकेश कुमार (16) पुत्र पुचू मांझी, अलू कुमार (17)​​​​​​​ पुत्र राजकुमार मांझी , नीतीश कुमार (10)​​​​​​​ पुत्र रंजीत मांझी, मुकेश कुमार पिता रंजीत मांझी, शिव कुमार (15)​​​​​​​ पुत्र जगनारायण सिंह और मिथलेश कुमार (14) पुत्र विमल मांझी शामिल हैं. PNCDESK

Read more

शराबबंदी वाले राज्य में ट्रक ड्राइवर ने जमकर पी शराब और ले ली 12 लोगों की जान

वैशाली में जान गंवाने वाले 12 लोगों की मौत के पीछे वह कड़वा सच है जिसे सरकार शायद ही स्वीकार करे. बिहार में कहने को शराबबंदी है लेकिन शराब हर जगह उपलब्ध है. इस बात की पुष्टि एक बार फिर हुई जब वैशाली में सड़क हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर के खून के नमूने की जांच हुई. जांच से यह खुलासा हुआ है कि ट्रक ड्राइवर ने जमकर शराब पी थी. उसके ब्लड सैंपल में 45% से ज्यादा अल्कोहल मिला है. शराब के नशे का ही प्रभाव था कि उसने सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों पर ही ट्रक चढ़ा दिया. प्रशासन ने ही ड्राइवर के शराब के नशे में टल्ली होकर ट्रक चलाने की पुष्टि की है. ड्राइवर फिलहाल खुद गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. इस बीच 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई और लोग घायल हैं. यह दुर्घटना या हादसा नहीं, मास मर्डर है इस मामले में भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून की आड़ में पैरेलल इकोनॉमी खड़ा है. वैशाली में शराबी ट्रक ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचल दिया जिसमें 12 की मौत हो गई. भाजपा नेता ने कहा कि यह दुर्घटना या हादसा नहीं, मास मर्डर है. बिहार शराब- खनन- भूमि माफियाओं की गिरफ्त में है, अपराध चरम पर है जिसके जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार हैं. पूरी खबर पढ़ें https://bit.ly/3VgNP1X pncb

Read more

ब्लैक संडे: सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों पर चढ़ गया ट्रक आठ की मौत

वैशाली में रविवार का दिन ब्लैक संडे साबित हुआ है. एक तरफ जहां सोनपुर में झूला टूटने से 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं देर शाम देसरी थाना के नयागंज 28 टोला में सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों पर ट्रक चढ़ गया. इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से अधिकतर बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक महनार मोहद्दीनगर स्टेट हाइवे पर बड़ी संख्या में लोग भुइयां बाबा की पूजा के लिए जुटे थे. कई घायलों की हालत गंभीर है. वैशाली में हुई भीषण सड़क दुर्घटना से मुख्यमंत्री मर्माहतमुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कई बच्चों को कुचलने की घटना से काफी मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस भीषण दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है. पूरी खबर यहाँ पढ़े बिहार में नशे में 30 को कुचला,8 की मौके पर मौत,6 बच्चे शामिल सभी पेड़ के नीचे पूजा कर रहे थे पेड़ नहीं होता तो 50 से ज्यादा लोगों की मौत होती पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मदद देने का ऐलान नीतीश

Read more

मेले में टूट गया झूला, 6 लोग हताहत

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में झूला टूटा, 6 घायल एक को गंभीर हालत में पटना लाया गया सारण।। विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. झूला टूटने से उस पर सवार 6 लोग जमीन पर गिर गए. इस हादसे में पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे पटना रेफर किया गया है पांच लोगों का सोनपुर में इलाज चल रहा है. रविवार की वजह से मेले में काफी भीड़ जुटी थी. लोगों के मुताबिक झूला सेक्टर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मेले में लगे सबसे बड़े झूले का व्हील सेट टूट गया. उसके टूटने से 6 लोग नीचे आ गिरे.आनन-फानन में झूला रोका गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इसमें से चार घायलों को वहीं भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायल अमन खान को पटना रेफर किया गया है. झूला टूटने की आवाज सुनकर झूला सेक्टर में हड़कंप मच गई. लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. किसी तरह से झूले को रोका गया. पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घायलों में रुखसार खानम (31 वर्ष) पति मो. शहजाद, गिरीश कुमार (55 वर्ष) पिता सुरेश प्रसाद, अमन खान (19 वर्ष) पिता अली ईमाम, अमन खान (18 वर्ष) पिता वाहिद खान, रत्नेश कुमार (18 वर्ष) पिता हरे राम सिंह और राम विनोद प्रसाद राय ( 60वर्ष) पिता राजदेव राय हैं. अजीत

Read more