पूर्व MLC हुलास पांडे के बेटे की संदिग्ध मौत!

शुरुआती सूचना में MLC के नाबालिक बेटे की सिर में गोली मारने की खबर सामने आई मातमी माहौल में FSL की टीम जाँच के लिए जुटी शाम होते ही खबर आई कि फिसलकर गिर जाने से सिर में लगी चोट, ज्यादा खून बहने से हुई मौत पटना, 4 अगस्त. बिहार की राजधानी पटना से एक शॉकिंग करने वाली खबर सामने आने के बाद दिनभर गहमागहमी बनी रही. दिन के शुरुआती दौर में खबर आयी कि पूर्व MLC हुलास पांडेय के उनके लगभग 14 वर्षीय बेटे ऋषि पांडेय ने खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जिस पिस्टल से ऋषि ने अपने सिर में गोली मारी वह लाइसेंसी बताया गया. उक्त घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर घटित हुई जब हुलास पांडेय समेत घर के लगभग सभी सदस्य घटना स्थल यानि कि घर में ही मौजूद थे. हुलास पांडेय के तीन संतानों में ऋषि दूसरे नम्बर पर थे. इसके आलावें उन्हें एक बेटा औए एक बेटी है. घर में हुए इस वारदात के बाद मची अफरातफरी के बाद ऋषि को पारस हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि के बाद पूरा परिवार सदमें में पड़ गया और चीत्कार से घर ही नही आसपास का माहौल भी गमगीन हो गया. स्थिति ऐसी कि कोई कुछ भी कुछ कहने की स्थिति में नही दिख रहा था. ऋषि अपनी 15 वर्षीय बड़ी बहन के साथ बैंगलोर रहकर पढ़ाई करता था. छुट्टियों के दौरान अपने घर वापस आया था. मौत की
Read more