पूर्व MLC हुलास पांडे के बेटे की संदिग्ध मौत!

शुरुआती सूचना में MLC के नाबालिक बेटे की सिर में गोली मारने की खबर सामने आई मातमी माहौल में FSL की टीम जाँच के लिए जुटी शाम होते ही खबर आई कि फिसलकर गिर जाने से सिर में लगी चोट, ज्यादा खून बहने से हुई मौत पटना, 4 अगस्त. बिहार की राजधानी पटना से एक शॉकिंग करने वाली खबर सामने आने के बाद दिनभर गहमागहमी बनी रही. दिन के शुरुआती दौर में खबर आयी कि पूर्व MLC हुलास पांडेय के उनके लगभग 14 वर्षीय बेटे ऋषि पांडेय ने खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जिस पिस्टल से ऋषि ने अपने सिर में गोली मारी वह लाइसेंसी बताया गया. उक्त घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर घटित हुई जब हुलास पांडेय समेत घर के लगभग सभी सदस्य घटना स्थल यानि कि घर में ही मौजूद थे. हुलास पांडेय के तीन संतानों में ऋषि दूसरे नम्बर पर थे. इसके आलावें उन्हें एक बेटा औए एक बेटी है. घर में हुए इस वारदात के बाद मची अफरातफरी के बाद ऋषि को पारस हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि के बाद पूरा परिवार सदमें में पड़ गया और चीत्कार से घर ही नही आसपास का माहौल भी गमगीन हो गया. स्थिति ऐसी कि कोई कुछ भी कुछ कहने की स्थिति में नही दिख रहा था. ऋषि अपनी 15 वर्षीय बड़ी बहन के साथ बैंगलोर रहकर पढ़ाई करता था. छुट्टियों के दौरान अपने घर वापस आया था. मौत की

Read more

स्कूल बस और पिकअप में टक्कर आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी

गौरीचक में पटना गया मुख्य मार्ग पर स्कूली बस और पिकअप में टक्कर आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी पटना (अजीत). गुरुवार को सुबह सुबह पटना गया रोड में गौरीचक थाना अंतर्गत तेज रफ्तार पिक अप और स्कूल बस में जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में स्कूल बस में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए वहीं घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस वहां पहुंची और पिक अप कर लिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची स्कूल के शिक्षक हादसे में छात्र छात्राओं को संभाला और पास के नजदीकी नर्सिंग होम का इलाज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूली बस और पिकअप में धक्का लग गया है हादसे में स्कूल बस में सवार छात्र छात्राएं चोट लगने और डर से बेहोश हो जा रहे थे. कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर स्थित टेंडर हार्ट स्कूल की बस गुरुवार को स्कूली छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में पावर ग्रिड के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बस में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक जोरदार आवाज के साथ गाड़ी सड़क के किनारे रुक गई। स्कूली बस में सवार छात्र-छात्राओं के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सभी छात्र छात्राओं को बस से निकालने के बाद सभी

Read more

नालंदा में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तीन साल का बच्चा

बच्चा 40 से 50 फीट अंदर पर है अटका  रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है- सीओ नालंदा: जिले के नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में रविवार को घर के पास खेलने के दौरान 90 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिर गया. इस घटना के बाद मौके लोगों की काफी भीड़ जुट गई. प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने मां के साथ बोरवेल के बगल वाले खेत में गया था. बच्चे की मां खेत से सब्जी तोड़ने लगी. इस दौरान बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. बच्चे की मां जब मां पीछे देखी तो बच्चा बोरवेल में गिरा हुआ था और रोने की आवाज आ रही थी. इसके बाद उसकी मां ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, जिला प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी गई. जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बच्चे को बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं, रेस्क्यू के लिए तीन जेसीबी मशीन को लगाया गया है. इस घटना को लेकर सीलाव

Read more

अतिक्रमित ट्रक की शिकार हुई कार, 1 मौत 3 घायल

ट्रकों के अतिक्रमण को हटाने में पुलिस विफल, हादसों का केंद्र बनता जा रहा है कोईलवर कोईलवर,28 जून. बिहार का अभिशाप बन चुके सोन,बालू और उसकी ढुलाई के लिये सडकों पर अतिक्रमण कर के अवैध रूप से खडे भारी-भारी ट्रक और अन्य वाहन अब आम जनता के लिये अभिशाप बन चुके हैं. प्रदेश की सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिये मानव जीवन का मूल्य समाप्त हो चुका है , इसकी जगह बालू की कमाई ले चुकि है और यही कारण है कि दुर्घटना दर दुर्घटना और मासूम जनता की मौत दर मौत से बिना विचलित हुये बालू की ओवर लोडिंग और सडकों का अवैध अतिक्रमण जारी है. बुधवार को इस अभिशाप ने हंसते खेलते परिवार को निगल लिया जब भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना नेशनल हाईवे पर कोईलवर थाना मोड़ के पास एक कार सडक किनारे अतिक्रमण कर खडे ट्रकों की अराजकता के कारण अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. हादसे में एक एनडीआरएफ जवान की मौत हो गई, जबकि पत्नी, पुत्र और पुत्री घायल हो गए. हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है जो शायद आड़े-तिरछे खड़े वाहनो और ओवरलोड ट्रकों से गिरे बालू के कारण हुआ हो. हादसा इतना भीषण था कि इसमें कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए. ट्रक के नीचे फंसी कार को बाद में जेसीबी की मदद से निकाला गया. इस दौरान हाईवे पर भीड़ लगी रही. मृतक 38 वर्षीय नंदन सिंह मूल रूप से आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी रिटायर्ड

Read more

टाइटेनिक के मलवे को देखने निकला टाइटन विस्फोट में नष्ट, 5 की मौत

पानी के भीतर 12,500 फीट अंदर मिला टाइटन पटना, 25 जून. मानव की यात्राएं भी अजीबो-गरीब होती है. कभी पहाड़ और सुंदर वादियों को देखने के लिए तो कभी बर्फ से ढके पहाड़ो को देखने के लिए तैयारी करते रहते हैं. यह अमूमन हर आम व्यक्ति अपने नियमित जीवन में काम के थकान को मिटाने के लिए करता है. यात्राएं नई ऊर्जा देती हैं. लेकिन जब इंसान के पैसे बहुत ज्यादा हो जाते हैं तो वे त्रासदी या त्रासदी से बचे चीजों को देखने की यात्रा का प्लान बनाते हैं. ऐसे ही यात्रा के लिए निकले दुनिया के 5 अमीरजादे जिन्होंने 1985 में मिले टाइटेनिक के मलबे को 3500 मीटर समुंद्र के अंदर देखने का प्लान बनाया. इस यात्रा के किये एक पनडुब्बी जिसका नाम टाइटन था बुक हुआ और 2 करोड़ प्रति व्यक्ति उसका किराया तय हुआ. लेकिन टाइटेनिक की तरह ही टाइटन भी मनहूस साबित हुआ अपने यात्रा के आरम्भ के 2 घन्टे बाद ही उसका संपर्क टूट गया और 90 घँटे तक ऑक्सीजन देने वाले इस सबमरीन की खोज होने लगी और जब 90 घँटे बीत जाने पर भी वह नही मिला तो किसी के बचने की उम्मीद नही रही. जिसको US कोस्टगार्ड ने शुक्रवार को कन्फर्म किया जब उसे टाइटन के मलबे मिले. यात्रा के 2 घँटे के बाद ही वह टकराकर टूट गया और उसमें बैठे सभी पांचो लोग दुनिया से विदा हो गए. टाइटेनिक के मलवे को देखने निकले रोमांचक यात्रा पर निकले पनडुब्बी टाइटन को शुक्रवार को तड़के यूएस कोस्ट गार्ड ने खोज

Read more

जमींदोज न कर दें कोईलवर पुल को ये ओवरलोडेड ट्रक

संकट बढ़ा रहे हैं कोईलवर पुल पर लगातर हर दिन खड़े रहने वाले ओवर लोडेड ट्रक आरा, 8 जून (ओ पी पांडेय). भोजपुर प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बालू से जुड़े कारोबारियोंका खनन से लेकर अवैध ढुलाई का कार्य रुकने का नाम नही ले रहा है. आलम यह है कि दिन हो या रात ट्रकों की लंबी कतारें रोड से हटने का नाम ही नही ले रही हैं. सड़क पर बालू से ओवर लोडेड हजारों ट्रकों का सड़क के किनारे कई किलोमीटर तक लगने वाली कतार यातायात के लिए एक नासूर बन गयी है. कोइलवर के आसपास के इलाके से होकर गुजरने वाले यात्रियों को इन लंबी कतारों में घँटों इंतजार करना पड़ता है. कई बार तो इस जाम की वजह से शाम को फंसी गाड़ियां अगले दिन सुबह ही निकल पाती है. रात के वक्त न तो कोई इस जाम को चालू करने वाला ही दिखता है न पुलिस प्रशासन. जबकि परिवहन मंत्रालय द्वारा ओवरलोड वाहन पकड़ने के लिए लगातार जांच अभियान चला कर कार्रवाई करने का निर्देश है. ओवरलोडिंग के कारण ही आधारभूत संरचना क्षतिग्रस्त होती है. एक्सीडेंट में मानवीय क्षति के साथ प्रदूषण बढ़ता है. सड़क, पुल-पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से राजस्व की क्षति होती है. कैसे फँसते हैं लोग इस जाम मेंट्रकों का सड़क के एक तरफ ओवरलोड बालू के खड़े होने से प्रथम दृष्टया तो ऐसा लगता है जैसे इन निरीह खड़े ट्रकों का क्या दोष? जाने के लिए रास्ता तो छोड़ा ही है बेचारा. लेकिन आपको बता दें कि इन बचे हुए रास्ते

Read more

आग ने ली 6 मवेशियों की जान, 4 बुरी तरह जख्मी

आग ने मचाया झोपड़ी में तांडव, दो युवक बाल-बाल बचे ग्रामीणों ने बचाई दो युवकों की जान, लेकिन मवेशी नही बचे आरा, 7 जून(ओ पी पांडेय). तपती गर्मी और आसमान से बरसती तन को जलाने वाली धूप आग से कम नही है लेकिन इस तपती झुलसा देने वाली गर्मी में अगर आग की एक चिंगारी भी कहीं से आ जाये तो उसके भयावहता की कल्पना की जा सकती है. भोजपुर में बुचवार की दोपहर ऐसी ही घटना घटी जिसने बेजुबान मवेशियों की बलि ले ली. घटना पीरो ब्लॉक का है. भोजपुर ।जिले के अगिआंव बाजार थाना के अमेहता पंचायत के बसडीहां गाँव मे बुधवार को दोपहर में श्रीभगवान पासवान के मड़ई में अचानक से आग लग गयी, जिसमें 6 मवेशी बुरी तरह जल कर मर गयी. मेरी हुई मवेशियों में 6 बकरी हैं जबकि बुरी तरह घायल मवेशियों में एक बकरी का बच्चा और 3 भैंस शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार श्रीभगवान पासवान के भाई कमला पासवान अपने एक हित के साथ अपने घर के पीछे स्थित मड़ई में सोए हुए थे. बीती रात बारात से वापस आने के बाद वे दोपहर में अपने मड़ई में सो रहे थे. गांव के पच्छिम दिशा में इनका मड़ई है. दोपहर लगभग 1.30 बजे के आसपास इनके मड़ई से आग की लपटें जब आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो वे मड़ई की ओर दौड़े जहाँ मवेशी भी बंधे हुए थे. ग्रामीणों ने कमला पासवान और उनके साथ सोये व्यक्ति को मड़ई में बेफिक्र सोते देखा तो उन्हें जगाया. नींद से हड़बड़ा कर

Read more

बालासोर में  सिग्‍नल के साथ की गई फिजिकल टैंपरिंग: खुर्दा डीआरएम

ओडिशा रेल हादसे को लेकर अधिकारी ने जताई साजिश की आशंका मुख्य लाइन पर ग्रीन सिग्नल था, प्री कंडीशन ठीक रहेगा, तभी ग्रीन सिग्नल मिलता है कोरोमंडल एक्सप्रेस जाने वाली मेन लाइन पर ग्रीन सिग्नल रहने की बात डाटा लॉक से साफ़ इसी गड़बड़ी के कारण इतना बड़ा रेल हादसा हुआ भुवनेश्वर।। खुर्दा डीआरएम रिंकेश राय ने बालेश्वर जिले के बाहानगा में हुए भीषण रेल दुर्घटना को लेकर एक विस्फोटक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि कोई फिजिकल टैपरिंग अर्थात शारीरिक रूप से छेड़छाड़ नहीं करेगा, तो सिग्नल गड़बड़ नहीं होगा. यह तकनीकी रूप से संभव ही नहीं है. उनका स्पष्ट कहना है कि सिग्नल के साथ फिजिकल टैंपरिंग की गई है. खुर्दा डीआरएम ने कहा कि मुख्य लाइन पर ग्रीन सिग्नल था. प्री कंडीशन ठीक रहेगा, तभी ग्रीन सिग्नल मिलता है. अगर कुछ गड़बड़ी होगी तो कभी भी ग्रीन सिग्नल नहीं मिलेगा, लाल बत्ती जलेगी. उन्होंने कहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस जाने वाली मेन लाइन पर ग्रीन सिग्नल रहने की बात डाटा लॉक से स्पष्ट हो चुकी है. खुर्दा डीआरएम ने कहा कि यही कारण है कि सिग्नल के साथ शारीरिक रूप से छेड़छाड़ किए जाने का संदेह उत्पन्न हो रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इसी गड़बड़ी के कारण इतना बड़ा रेल हादसा हुआ है. इसी दौरान रेलवे ने एक नई पहल करते हुए लिंक  और हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है, जिसकी मदद से घर बैठे विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाजरत घायलों की पहचान कर सकते हैं और मृतकों के शवों की शिनाख्‍त कर सकते

Read more

बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरा, सीएम ने दिए जांच के आदेश

बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 192 मीटर का पुल 4 पिलर भरभरा कर नदी में गिरे पुल का करीब 192 मीटर हिस्सा नदी में गिरा  एक साल पहले भी इसी पुल का स्लैब गिरा था 1710.77 करोड़ रुपए लागत से बन रहा था पुल पुल का शिलान्यास 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा पर बन रहा पुल आज गिर गया. पुल के चार पिलर समेत ऊपर की सड़क भी नदी में समा गए हैं . पुल का करीब 192 मीटर हिस्सा नदी में गिरा है। हादसे के समय मजदूर वहां से 500 मीटर दूर काम कर रहे थे. हालांकि इतना बड़ा स्ट्रक्चर गिरने से गंगा नदी में कई फीट ऊंची लहरें उठीं जिससे नदी में नाव पर बैठे लोग सहम गए. पुल का कुछ हिस्सा पिछले साल भी गिर चुका है. इसे एसपी सिंगला कंपनी बना रही है. पुल का शिलान्यास 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है. इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए है. पुल की लंबाई 3.16 किलोमीटर है. पुल का बड़ा स्ट्रक्चर गंगा में गिरने से 50 फीट से ऊंची लहरें उठ गईं. इससे नाव से सफर कर रहे लोग दहशत में आ गए. किसी तरह से नावों के किनारे लाकर लोगों को निकाला गया. इस निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर पिछले साल भी नदी में गिर गया था. तीन पिलरों के 36 स्लैब यानी करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर ढह गया था. रात में काम बंद था, इसलिए

Read more

सड़क हादसे के पीड़ितों की मदद करने पर मिलेगा अब डबल इनाम

पटना।। बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बुधवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क सुरक्षा हेतु बिहार सड़क सुरक्षा परिषद एवं विभिन्न पणधारी विभागों (गृह विभाग, परिवहन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, एनएचएआई, स्वास्थ्य, नगर एवं आवास, शिक्षा विभाग) द्वारा किये जा रहे कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को अब 10 दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी. इसकी घोषणा बैठक के दौरान परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने की. उन्होंने एनएचआई/ मोर्थ के प्रतिनिधि को निदेश दिया कि बसावट वाले क्षेत्रों से गुजरने वाले एनएच के किनारे सुरक्षात्मक ग्रिल लगाया जाय. परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि वर्तमान में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को जिलों में चयन कर 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है. अब तक कुल 919 गुड सेमेरिटन को विभिन्न अवसरों यथा 15 अगस्त, 26 जनवरी एवं अन्य अवसरों पर सम्मानित किया गया है. गुड सेमेरिटन संबंधित दिशा-निर्देशोंका व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिलों के महत्वपूर्ण सरकारी स्थलों/भवनों की दीवारों पर जागरूकता युक्त बोर्ड का अधिष्ठापन किया गया है. परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों के ससमय उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा दिया जाय तो काफी हद तक उनकी जान बचाई जा सकती है. आवश्यकता है कि लोग घायल पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आयें. ऐसे लोगों

Read more