टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी

By om prakash pandey Feb 8, 2018

भारत ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीसरा मैच 124 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. भारत की जीत में विराट का नाबाद शतक और युजवेन्द्र चहल और कुलदाप यादव की घातक बॉलिंग का योगदान रहा. इसके साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकॉर्ड भी बेहतर कर लिया है.

मैच के बाद बने कुछ रोचक रिकॉर्ड्स…




1. #SouthAfrica की सरज़मीं पर पहली बार भारत ने किसी भी द्विपक्षीय सीरीज़ में लगातार 3 मैचों दर्ज की जीत…️

2. दक्षिण अफ़्रीकी सरज़मीं पर मेज़बानों के ख़िलाफ़ वनडे में रनों के लिहाज़ से भारत की सबसे बड़ी जीत, वनडे इतिहास में सिर्फ़ चौथी बार भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 100 रनों से ज़्यादा से हराया, सबसे बड़ी जीत 153 रनों की है जो दो बार आई है, एक बार ग्वालियर में और एक बार ढाका में, आख़िरी बार 100 या उससे ज़्यादा रनों से भारत ने अफ़्रीका को 2015 विश्वकप में दी थी शिकस्त…

3. #Proteas के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में पहली बार अब #India को किसी वनडे सीरीज़ में नहीं मिलेगी हार, अगर अगले तीनों मुक़ाबलों में हार भी मिली तो सीरीज़ 3-3 से रहेगी ड्रॉ… #Test सीरीज़ को एक बार भारत ने बराबरी पर किया था ख़त्म, वनडे सीरीज़ में हमेशा मिली थी हार…️

4. #MSDhoni ने #ODI में पूरे किए 400 शिकार, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर और दुनिया के सिर्फ़ चौथे विकेटकीपर, #KumarSangakkara (482) हैं नंबर-1…

5. #ViratKohli ने वनडे करियर का बनाया अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर (160*), #Pakistan के ख़िलाफ़ है 183* उनका बेस्ट स्कोर, कोहली की पिछली 6 पारियों में आए हैं 4 शतक, मौजूदा सीरीज़ में बना चुके हैं 3 मैचों में 2 शतक के साथ 318 रन…

6. #VKohli बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा शतक (12 शतक) लगाने वाले बने भारतीय खिलाड़ी, इससे पहले 11 शतकों के साथ #SouravGanguly के नाम था भारतीय रिकॉर्ड…#WorldRecord है #RickyPonting (22 शतक) के नाम, #ABDevilliers ने भी बतौर कप्तान जड़े हैं 13 शतक…️

7. वनडे क्रिकेट में एक पारी में दौड़कर 100 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने विराट कोहली, इससे पहले एक पारी में दौड़कर 98 रनों का था सौरव गांगुली का भारतीय रिकॉर्ड, दुनिया के सिर्फ़ पांचवें बल्लेबाज़ बने कोहली…

8. #YujvendraChahal ने रचा इतिहास दक्षिण अफ़्रीका में लगातार दो मैचों में 4 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज़, इस सीरीज़ में 3 मैचों में चहल ने लिए हैं 11 विकेट, #KuldeepYadav ने झटके हैं 10 विकेट, इन दोनों कलाईयों के जादूगरों के नाम अब तक 21 विकेट…#KYadav के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 23 रन देकर किए 4 शिकार…

#SAvIND

Related Post