SFC के 93 लाख के सरकारी अनाज का गबन

By Amit Verma May 7, 2017

SFC के जिला प्रबंधक के आवेदन पर  दर्ज हुई FIR

राज्य खाद्य निगम के बक्सर बाजार समिति स्थित गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक पर 93 लाख रुपए गबन का मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि तत्कालीन गोदाम प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद जो बक्सर बाजार समिति गोदाम में बतौर सहायक गोदाम प्रबंधक कार्यरत थे. उन्होंने अपने पदस्थापना काल में वर्ष 2014 से 2016 के बीच में विभिन्न मदों में चावल और गेहूं के आवंटन में बड़ा घोटाला किया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ट्रांसफर होने के बाद भी शशिभूषण ने वर्तमान गोदाम प्रबंधक को प्रभार नहीं सौंपा. इस दौरान उन्हें प्रभार सौंपने के लिए कई बार जिला प्रबंधक के स्तर से पत्राचार किया गया. लेकिन, उन्होंने पत्र का ना तो जवाब दिया और ना ही प्रभार दिया.




इसके बाद विभागीय आदेश से वर्तमान गोदाम प्रबंधक ने सभी रजिस्टर की जांच के बाद रोकड़ से मिलान किया. पता चला कि शशिभूषण की पदस्थापना के दौरान 93 लाख रुपये के सरकारी अनाज का गबन किया गया है. इसके बाद राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार के आवेदन पर टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर की पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post