रिटायर्ड बैंक कर्मियों ने लिया संघर्ष तेज करने का संकल्प

पटना।। आज पटना के फ्रेजर रोड स्थित होटल सम्राट में बैंक ऑफ इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स ऑरगेनाइजेशन बिहार राज्य इकाई की वार्षिक आम सभा संगठन के अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न इस हुई.

संगठन महासचिव उमेश तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उमेश तिवारी ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए पेंशन अपडेशन, सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए ग्रुप बीमा प्रीमियम पर सब्सिडी एवं जी एस टी हटाने , सेवानिवृत कर्मचारियों के संगठनों को पेंशन वार्ता में शामिल करने आदि की मांगों पर संघर्ष तेज करने का संकल्प दुहराया.
संगठन के अखिल भारतीय संगठन के महासचिव हरविंदर सिंह ने अपने विडियो संदेश के माध्यम से केंद्रीय कार्यकारिणी की उपलब्धि की चर्चा की और आगे के संघर्ष के लिए राज्य इकाई को दिशानिर्देश दिए.





संगठन के वाइस चेयरमैन एवं बैंक आफ़ इंडिया के पूर्व उप महा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने वेलफेयर योजनाओं पर प्रकाश डाला और सबको उससे जुड़ने का आग्रह किया. अमरेंद्र पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्र गान के साथ सभा समाप्त हुई.

pncb

Related Post