पंचायत उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान

By Amit Verma Mar 1, 2017

बिहार के सभी 38 जिलों में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक मुखिया के 8, सरपंच के 7, पंचायत सदस्य समिति के 13 और जिला परिषद् के 1 सदस्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंचों के निर्वाचन के लिए कुल 3056 बूथों पर वोट डाले गए.




सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई, हालांकि उग्रवाद प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे ही वोटिंग खत्म हो गयी. वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया और कुल 56 फीसदी वोट डाले गए. निर्वाचन आयोग की ओर से आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए धन्यवाद दिया.

Related Post