बिहार में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज, 1228 लोग सर्विलांस पर

By om prakash pandey Mar 26, 2020

पटना,26 मार्च. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संदेह में और 319 लोगों को सर्विलांस पर लिया है जिन्हें फिलहाल होम क्वारन्टीन में रखा गया है. मंगलवार को आशंका के आधार पर कुल 909 लोगों को सर्विलांस पर लिए गया था. जिनकी संख्या बुधवार को बढ़कर 1228 हो गई हैं.

कोरोना के विभिन्न जिलों में संदेहास्पद लोग :
पटना-100, गोपालगंज-183, गया- 66,भागलपुर-109, सिवान-107, भोजपुर-32, मुजफ्फरपुर-21, समस्तीपुर -88,सारण-57,नालंदा-88, पू. चंपारण-70,प. चंपारण 74, किशनगंज-19, मधुबनी -63, रोहतास-10, दरभंगा-28, जहानाबाद-19, कैमूर-12, सीतामढ़ी-7, अररिया-2, सुपौल-3, मधेपुरा-9, वैशाली-6, बांका-2, सहरसा-5, शिवहर-2, मुंगेर-18, लखीसराय-1, बेगूसराय-7, नवादा-9, कटिहार-3, पूर्णिया-1




363 सैम्पल में 357 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
सरकार ने कोरोना के संदेह में राज्य में अब तक कुल 1228 लोगों को सर्विलांस पर रखा है. इनमें से अबतक कोरोना वायरस के कुल 363 मरीजो की सैम्पल जांच हुई . जांच में 6 पोजीटिव मरीज पाए गए तो 357 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. बुधवार को दो मरीज पोजेटिव पाए गए, जिसमे मुंगेर की एक महिला और एक बच्चे शामिल है. बुधवार को 128 मरीजों का सैम्पल जांच किया गया जिसमे अबतक 90 मरीजो के मिले रिजल्ट में 2 पोजेटिव और 88 निगेटिव मिले.

ब्यूरो रिपोर्ट पटना नाउ

Related Post