अपहृत बच्चे की हत्या, 6 लाख की मांगी थी फिरौती

फिरौती के लिए किया था अपहरण
खेलने के दौरान बच्चे को किया था अगवा
फोन कर मांगी थी 6 लाख की फिरौती 

बिहार के कैमूर जिले में तीन साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या का  सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को तीन साल का श्रेयांश शाम को घर के बाहर खेल रहा था तभी उसका किसी ने अपहरण कर लिया. श्रेयांश के गायब होने के बाद परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला. बाद में एक अनजान नंबर से फोन आया और 6 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई. मामला कैमूर के रामगढ़ थाने के जमुरना गांव का है. आज सुबह उसका शव जमुरना गांव के खंडहर से बरामद हुआ.  इस मामले  में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.