चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी, कई IAS इधर से उधर

पटना प्रमंडलीय आयुक्त और नगर निगम आयुक्त बदले गए

पटना ।। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ट्रांसफर का दौर जारी है. चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है. ऐसे में शुक्रवार को कई आइएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार पटना प्रमंडल का नया कमिश्नर अनिमेष कुमार पराशर को बनाया गया है. इसके साथ ही अनिमेष कुमार पाराशर बुडको के प्रबंध निदेशक (एमडी) के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.




पटना प्रमंडल के निवर्तमान आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह अब मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव होंगे. इसके साथ ही उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव यशपाल मीणा को पटना नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. हिमांशु शर्मा को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं शीर्षत कपिल अशोक को कम्फेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

pncb

Related Post