बिहार विधानमंडल का बजट-सत्र 26 फरवरी से

By Nikhil Feb 25, 2018 #assembly
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अभिभाषण के साथ 26 फरवरी से शुरू होगा. इसके अगले दिन 27 फरवरी को वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश करेंगे.
चार अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 24 बैठकें होगी, जबकि 14 दिन छुट्टी रहेगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के लिए दो दिन, 2017-18 के तृतीय अनुपूरक पर वाद विवाद के लिए एक दिन, 2018-19 के बजट पर वाद विवाद और विनियोग विधेयक के लिए 13 दिन निर्धारित किये गये हैं.
साथ ही राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य के लिए दो दिन, गैर सरकारी संकल्प के लिए दो दिन और विकास कार्यों के लिए योजनाओं पर विमर्श के लिए एक दिन निर्धारित किया गया है. होली को लेकर दो से चार मार्च तक अवकाश रहेगा. जबकि 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 मार्च को गुड फ्राइडे को लेकर सदन की बैठक नहीं होगी.
शीतकालीन सत्र की तरह ही ये सत्र भी हंगामेदार रहने के आसार हैं. बजट सत्र के पहले ही मुख्य विपक्षी दल राजद ने सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव न्याय यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने खुद पर हमले की साजिश का आरोप सरकार पर लगाया है. इस बीच मुजफ्फरपुर में हुई नौ बच्चों की मौत से राजद को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है.

By Nikhil

Related Post