कल भोजपुर बंद, भोजपुरी भाषा को मान्यता देने की मांग

246bd65c-8dd6-4e42-a653-58224f3cadf4

सोमवार को भोजपुर बंद का आह्वान करने वाले संगठनों ने इसकी पूर्व संध्या पर आरा के गोेपाली चौैक पर सभा की और लोगों से भोजपुर बंद को सफल बनाने कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई फिर से शुरू करने और भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं सूची में शामिल करने की मांग की जा रही है.