फुटबॉल के सेमीफाइनल में बेरथ ने लहराया विजय पताका

By om prakash pandey Feb 12, 2018

फुटबॉल के सेमीफाइनल में बेरथ ने लहराया विजय पताका
मुख्य अतिथि ने स्टेडियम के सौंदर्यीकरण की पुनः दोहराई बात, कहा- “फाइनल में मुझे बुलाइए तो करूँगा सिफारिश

गड़हनी,12 फरवरी. भोजपुर के गड़हनी अवस्थित राम दहिन मिश्र स्टेडियम गड़हनी में चल रहे स्व०भीषण सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक संदेश विजेन्द्र यदाव व गड़हनी अंचलाधिकारी कुमार कुन्दन लाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बेरथ बनाम आरा के बीच खेला गया,जिसमे बेरथ की टीम एक गोल से विजयी हुई. मैच बड़ा ही रोमांचक रहा. मैच आयोजक, राजद नेता चंद्रहंश यादव ने मुख्य अतिथि विजेन्द्र यादव को शॉल देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने दर्शकों को सम्बोधित करते हुए अपने पुराने कहे बात को पुनः दोहराते हुए कहा कि फाइनल में बुलाने पर क्षेत्रीय विधायक से स्टेडियम के सौंदर्यीकरण की सिफारिश करेंगे. बताते चलें कि इसके पूर्व भी चौथे मैच के दौरान बतौर अतिथि विजेंद्र यादव(पूर्व विधायक) आये थे और उन्होंने उस दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा था उक्त स्टेडियम उन्होंने विधायक रहते बनवाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि सुरक्षा की जिम्मेदारी गड़हनी वासी ले लें तो सौंदर्यीकरण भी कराने को तैयार हैं बेशर्ते समिति सदस्या इसके लिए जोर लागाये. पूर्व विधायक द्वारा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए बात का दोहराना उनके खेल के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है.




इस प्रतियोगिता में 8 टीम शामिल हुई हैं.फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को होगी. रेफरी अधिवक्ता रतन मंडल ने अपनी बारीकी नजरो से फैसला दिया. लाइनमैन अजय सिंह व दयाशंकर सिंह ने भूमिका निभाई. स्टेडियम में फ़ुटबॉल प्रेमी की संख्या हजारों में थी. आयोजनकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता व बँगवा पंचायत समिति पति, निर्मल यादव ने कहा कि बँगवा पंचायत में अवस्थित, इस खेल के मैदान का सौंदर्य कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. दोनो टीम के गोल दागने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी दिया गया. पूरी फुटबॉल मैच का संचालन मीरे  ने किया. इस प्रतियोगिता का देख-रेख गड़हनी फुटबॉल क्लब के द्वारा की जा रही हैं. उपस्थित लोगों में श्रीनिवास यादव,प्रमोद गुप्ता,बेदनारायन सिंह,सीईओ कुन्दन लाल, परवेज आलम,अनवर बाबू उर्फ टिका, रवि यादव,बच्चन प्रसाद,नसीम उर्फ टंनु जी,सजाद हैदर मीरे,अशीम कुमार राय उर्फ टुनटुन बाबा, मनोरंजन यादव,मोहन राम, हरिशंकर सिंह,विनोद यादव,जयगोविंद सिंह,रामदेव सिंह, दवेंद्र यादव सहित सैकड़ो उपस्थित थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post