पटना नाउ की खबर का असर – बालू के अवैध उत्खनन में लगे लोगों पर चला पुलिस का डंडा

कोइलवर/भोजपुर (ब्यूरो रिपोर्ट) | प्रतिदिन लगभग सैकड़ों नाव सोन नदी में पुल के इर्द गिर्द सरकार की मशीनरी को चुनौती देते हुए प्रतिबन्धित क्षेत्र में बालू का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इस कारण पुल के पिलर का प्लेटफॉर्म टुकड़ों में बिखर गया है. इस खबर को पटना नाउ ने प्रमुखता से चलाया था. खबर का असर तत्काल दिखा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे नाव व नाविक मजदूरों पर पुलिस का डंडा चलाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई मजदूरों सहित दर्जनों नाव को हिरासत में लेते हुए सभी को जेल भेज दिया. इतना ही नही, जब्त नावों को पुलिस ने क्षतिग्रस्त कर सोन नदी में डुबो दिया ताकि उस नाव से दुबारा बालू का अवैध उत्खनन न हो. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू उत्खनन में लगे बालू व्यवसायियों में हड़कम्प व्याप्त है. देखिए वीडियो –




इस बाबत कोइलवर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन की जानकारी जैसे ही हमारे संज्ञान में आया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू उत्खनन में लगे कई मजदूरों को जेल भेजा व दर्जनों नाव को क्षतिग्रस्त किया. साथ ही बताया कि अवैध बालू उत्खनन में आगे भी करवाई होती रहेगी.

Related Post