भारी भरकम ओलों से जबरदस्त तबाही और नुकसान
तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं बर्बादी की दास्तां. दरभंगा, वैशाली, अररिया समेत कई जगहों पर सोमवार को आसमान से ओलों के रुप में जमकर आफत की बारिश हुई जिसने ना सिर्फ फसलों को बल्कि इंसानों को भी तहस नहस कर दिया.