रेलवे प्लेटफॉर्म पर शराब से भरा बैग बरामद

By Amit Verma Feb 8, 2017

शराबबंदी को ठेंगा दिखा रहे तस्कर

ट्रेनों से भी हो रही शराब की सप्लाई




प्लेटफॉर्म पर शराब से भरा बैग बरामद

पुलिस को देखकर फरार हुए शराब तस्कर

शराब पर रोक के बाद भी बिहार में शराब पर रोक नहीं लग पा रही है. शराब तस्कर हर दिन नए और निराले अंदाज में शराब को बिहार में ला रहे और ग्राहकों को ऊँचे दाम में मुहैया करा रहे हैं. पुलिस सर्च अभियान हर रोज लगा रही है लेकिन इसपर लगाम नहीं लग रही है.

बुधवार को आरा रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान के दौरान जीआरपी थानेदार सूर्य दयाल सिंह ने 104 बोतल विदेशी शराब लावारिस बैग से बरामद किया है. पुलिस को ये कामयाबी तब मिली जब पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर लोगों के बैग चेकिंग का अभियान चलाया. पुलिस के सर्च अभियान से शराब तस्कर अपने आप को बचाने के लिए बैग को प्लेटफॉर्म पर छोड़कर ही भाग निकले.

बता दें कि रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने सभी रेल थानों को सख्त हिदायत दी है कि सभी ट्रेनों में सघन चेकिंग करें. जिसके बाद सघन चेकिंग का ये अभियान जारी है.

रिपोर्ट- आरा से ओपी पांडे

Related Post