नियम-कानून तोड़ने वालों पर पुलिस का धावा

भोजपुर पुलिस का कई जगह छापा
मुक्त कराए गए 18 बालश्रमिक

खबर आरा से है. जहां बालश्रम नियमों की धाज्जियां उड़ाने वालों पर आज प्रशासन का डंडा चला और नियमों को ताक पर रखने और कानून को अपनी जेब मे रखने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई ने ऐसे लोगों में अफरा-तफरी मचा दी.
भोजपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में अवस्थित चाय और नाश्ते दुकानों या गैेराजो में बाल श्रम कानून को ताक पर रखकर मानवीय मुल्यों तक को तार-तार किया जा रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस महकमा सख्त रूप अख्तियार कर लिया हैं. इस दौरान एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में वरीय पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है जिले के कई थाना के पुलिस ने बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुनिता सिंह के साथ विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की गई. टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर बाजार, धोबहां बाजार, नगर एवं नवादा थाना क्षेत्र में अवस्थित चाय नाश्ते की कई दुकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाकर इन दुकानों से कुल 18 बाल श्रमिकों को विमुक्त करा लिया. साथ ही इस मामले में दोषी प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. लेकिन सवाल यह है कि क्या साल में एक दो बार ऐसे छापे मारकर कोरम पूरा किया जाता है या बच्चों के भविष्य में सही में सरकार सोचती है.




 

आरा से ओपी पांडे

Related Post