आरा में मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त ,पहिया निकला

माल गाड़ी की जगह यात्री गाड़ी होती तो …

रेलवे की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप गुरुवार की शाम डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गयी. इस कारण  हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर अप व डाउन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. लगभग दस से अधिक महत्वपूर्ण ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी हैं। डाउन में सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन को आरा रेलवे स्टेशन के पास ही रोक दिया गया. दानापुर कंट्रोल रूप से तकनीकी टीम को बुलाकर आवागमन बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है.पटरी को भी क्षति हुई है. यह घटना खाद को मालगोदाम में उतारकर खाली मालगाड़ी ट्रेन हावड़ा की तरफ जा रही थी इसी बीच पूर्वी गुमटी पर करते समय ही बोगी की पटरियां रेलवे ट्रैक से उतर गयी. अप व डाउन दोनों रूटों पर परिचालन ठप हो गया है. स्टेशन प्रबंधक एस एन पाठक ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल रूम को दे दी है. जिसके बाद तकनीकि टीम को यहां बुलाया गया हैं .




रिपोर्ट -आरा से ओ पी पाण्डेय 

 

4aa45c93-771c-4ee9-b5b3-958e6f858b23 4e3195e7-8dcb-4959-b24d-666d5d50d454 659cd11b-5f05-444f-bc3d-31abe1306b4a ba84b53f-04a3-4896-8d88-0466d46bd2de