आरा में इनकम टैक्स की रेड

By Amit Verma Mar 17, 2017

आरा के चर्चित व्यवसायी मोहित जैन के संस्थान जैन होजियरी पर आज दोपहर इनकम टैक्स ने पुलिस दल-बल के साथ छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैन होजियरी पर टैक्स चोरी का मामला है. हालांकि इस बारे में किसी भी जानकारी के लिए सभी अधिकारी बचते रहे. बताते चलें कि यह प्रतिष्ठान होलसेल व्यपारियों को भोजपुर सहित बिहटा तक माल सप्लाई करता है. दूर दराज की दुकान हो या फिर शहर के प्रतिष्ठित मॉल, सभी जैन होजियरी के ही ग्राहक हैं. पुलिस ने इस दौरान दुकान के अंदर किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी. यहाँ तक मीडियाकर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. देर शाम तक अधिकारी दुकान के माल और कई कागजातों की छानबीन कर रहे थे.




पार्क-व्यू से मंगाए गए साहब के खाना

छापेमारी के दौरान अधिकारियों की जैन होजियरी ने खूब खातिरदारी की. शहर के नामी होटल पार्क-व्यू से हाकिमों के लिए लजीज व्यंजन और मिठाइयां मंगाई गयीं. लेकिन जैन होजियरी ने मीडिया से किसी जानकारी को शेयर नहीं किया.

   

इधर जैन होजियरी जैसे प्रतिष्ठान पर छापे की ख़बर मिलते ही पूरे जिले में व्यापारियों में हड़कंप मच गया. हर तरफ लोगों ने क्या, कैसे और क्यों की ही एक दूसरे से जानकारी ली. आसपास के दुकानदारों की भीड़ रह-रह कर अंदर के दृश्य को निहारती रही. जब इनकम टैक्स की गाड़ी से खाना आया तो लोगों में चर्चा-ए-आम इस बात की मच गयी कि अब मामला सेटल हो जाएगा.

आरा से ओपी पांडेय

Related Post