आरा से बीजेपी की अबकी बार बबुआन सरकार!

गंवई इलाके के गुड्डू बनेंगे आरा के विधायक!
कमल छाप के साथ आरा आएंगे विधायक बनकर गुड्डू सिंह बबूआन

आरा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाने की मांग




आरा, 5 सितंबर. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी मैदान में काफी उठापटक शुरू हो चुका है. वैसे तो ये उठापटक कोरोना में लॉक डाउन के दौरान भी जारी था लेकिन अब चुनाव आयोग और कोर्ट के फैसले के बाद तय समय-अवधि में ही कराने की घोषणा के बाद जोड़-तोड़ की राजनीति ने और जोर पकड़ लिया है. चुनावी जंग के मैदान में कौन जीतेगा यह किसी को नही पता लेकिन सभी अपने दावों पर 100 प्रतिशत उम्मीदों के जीत के साथ अडिग हैं. असली जीत किसकी होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन भोजपुर में कई दिग्गज अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमाइश करने के लिए उतारने की मन बना चुके हैं. इस बार भोजपुर के चर्चित समाजसेवी और भोजपुर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबुआन भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर दावेदारी की तैयारी में है.

विनय बिहारी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ गुड्डु सिंह बबुआन(सबसे दाएं)

गुड्डू सिंह के समर्थक तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा आरा विधानसभा क्षेत्र से गुड्डू सिंह बाबुआन को बीजेपी प्रत्याशी बनाने की मांग लगातार की जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगातार लोगो से जन संपर्क कर लोगों के बीच से आ रही आवाज को पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाने का जिम्मा स्वयं उठा लिया है.

आपको बता दे कि गुड्डू सिंह एक चर्चित नाम है. समाजसेवा करने में कभी पीछे नहीं हटने वाले गुड्डू बबुआन ने हजारो गरीब लोगों की मदत की है. अपने इसी व्यवहार से जनता के बीच वे काफी लोकप्रिय है. समर्थकों का हाल ये है कि वे गुड्डू सिंह बाबुआन से इतने प्रभावित हैं कि उन्हें गुड्डू बबुआन जैसा ही नेता चाहिये जो उनके न सुख-दुख में शामिल हो सके.

गुडडू सिंह बबुआन

गुड्डु सिंह बबुआन मूल रूप गड़हनी प्रखंड के बँगवा पंचायत के बँगवा गाँव निवासी है. किसान के घर जन्म लेने वाले गुड्डू गँवई इलाके से आते हैं. किसानों के साथ गरीबो के लिए हमेशा तत्पर वाले गुड्डू बबुआन को ले लोगो में खासा डिमांड है. जनता ने भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में इन्हें भेजने की मांग की है. अब देखना यह होगा कि हैं कि भारतीय जनता पार्टी बबुआन के नाम पर अपने कमल का छाप लगाती है या नही…

आरा से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post