अभाकाम (युवा संभाग), बिहार प्रदेश का कैंडल मार्च

By Nikhil May 15, 2018

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (युवा संभाग), बिहार प्रदेश के द्वारा इलाहाबाद के अधिवक्ता चित्रांश राजेश श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने एवं उनके हत्यारों की अबिलम्ब गिरफ्तारी व फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा की हेतु मंगलवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. कैंडल मार्च का नेतृत्व अभाकाम युवा संभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिन्हा संजू ने किया. सैकड़ो की संख्या में शामिल कायस्थ महासभा एवं कायस्थ समाज के लोगों ने कैंडल मार्च में शरीक होकर दिवंगत अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च जे.पी.गोलंबर , गाँधी मैदान से प्रारंभ होकर कारगिल चौक ,गाँधी मैदान पहुँच कर सभा में तब्दील हो गया. मार्च में विशेष रूप से उपस्थित अभाकाम के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इलाहाबाद के अधिवक्ता चित्रांश राजेश श्रीवास्तव को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी एवं स्व. राजेश श्रीवास्तव के हत्यारों की अबिलम्ब गिरफ्तारी व फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा अविलम्ब सुनवाई कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक अभिषेक , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, युवा संभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राज गुल्लू, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ जयपुरियार, उपाध्यक्ष बब्बू श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, हरेन्द्र कुमार काजू, प्रसून श्रीवास्तव आदि ने हत्या की तीव्र भर्त्सना की है तथा उनके परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग सरकार से की है. उक्त लोगों ने कहा कि यदि अविलम्ब हत्यारों व साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी न की गयी तो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी.




Related Post