ऐसा कोई सगा नही,पलटु चाचा ने जिसको ठगा नही : तेजस्वी

By om prakash pandey May 18, 2019


संविधान बचाने व बेरोजगारी भगाने वाला है यह चुनाव

अंतिम चुनावी सभा में महागठबंधन ने निकाली भड़ास
भोजपुर के गड़हनी में केन्द्र व बिहार सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी




गड़हनी. वर्तनान चुनाव में बेरोजगारी, शिक्षा, किसानों व गरीबों की समस्या सबसे बड़ा मुद्दा है. लेकिन भाजपा के लोग असल मुद्दे को इस चुनाव से दुर रखे हैं. इसी आरा में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की बोली लगायी थी. आज तक एक भी वादे पुरे नहीं किये. पल्टू चाचा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किये थे. यह पहला चुनाव है कि आपके नेता हमारे पिता लालू यादव हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनके विचार हमारे और आपके साथ हैं. हमलोगों का कर्तव्य बनता है कि लालू जी के विचार को आगे बढाना है. उक्त बातें भोजपुर के गड़हनी स्थित खेल मैदान में माले के प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले हमारे पिता और आपके नेता लालू यादव से डरता था अब तो हमसे भी डरने लगा है.

आरक्षण को खत्म करने की तैयारी कर ली गयी है. संविधान के साथ ये लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. देश की जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुये कहा कि बचपन में फिल्म देखते थे चाची 420 लेकिन अब हकिकत में चाचा 420 बन गये हैं हमारे पल्टू चाचा. भाजपा में जाते ही सारे पाप धुल जाते हैं.पल्टू चाचा अपने पाप धोने चले गये हैं. आगे मौजूद लोगों ने जमकर चौकीदार चोर हैं के नारे लगाये.

अंत में तेजस्वी ने राजू यादव को विजयी माला पहनाया. वही राजद के युवा नेता श्री निवास यादव व प्रमोद गुप्ता ने चांदी का मुकुट एवं अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया.

आयोजनकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल यादव एवं युवा साथी रवि यादव, प्रमोद यादव अपने सहयोगियों के साथ एक क्विंटल का फूल माला पहनाकर तेजश्वी का स्वागत किया. वही सभा के अध्यक्षता माले प्रखंड अध्यक्ष महेश पासवान एवं संचालन राजद प्रखण्ड अध्यक्ष दवेन्द्र यादव ने किया. संदेश विधायक अरुण यादव, आरा विधायक सरोज यादव, आरा विधायक अनवर आलम,तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, एम०एल०सी० राधा चरण सेठ, पूर्व विधायक बिजेन्द्र यादव,जगदीशपुर विधायक राम बिशुन लोहिया,आदिव रिजवी सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.सभा में मनोज मंजिल, अविनाश राव ,शैलेन्द्र राम,आरती देवी,शिवकुमारी देवी,के डी यादव,रुस्तम अंसारी,मनोज सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अजय यादव, कृष्ण कुमार निर्मोही,मो असलम मो० रफी,नाहिद इकबाल,सतेंद्र सिंह,प्रकाश यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

तेजस्वी ने युवाओं से लगावाया नारा

सभा के अंत में तेजस्वी यादव युवाओं से नारे लगवाये. कहा कि भाजपा भगाओ तो लोगों ने देश बचाओ, पल्टू चाचा भगाओ तो लोगों ने कहा बिहार बचाओ, आर के सिंह भगाओ लोगों ने कहा आरा बचाओ. सभी लोग खड़े होकर तेजस्वी का समर्थन व अभिवादन किया.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post