आइसा ने Save_NET_Exam के लिए किया आंदोलन

By Amit Verma Jul 5, 2017 #aisa ARA ANDOLAN

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के परिसर में छात्र-युवाओं ने उच्च शिक्षा, शोध और रोज़गार के अवसरों से लाखों छात्रों की बेदख़ली के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. छात्र संगठन आइसा ने आक्रोशपूर्ण मार्च निकालकर #UGC_MHRD व मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोशपूर्ण नारे लगाए और प्रदर्शन के दौरान छात्र-युवाओं ने UGC-NET EXAM व JRF में कटौती वापस लेने ,विश्वविद्यालय को कैटेगरी में बाँटकर शोध से वंचित करने की साजिश बंद करने की मांग की.




संगठन के ये हैं प्रमुख सवाल:

  1. साल में दो बार NET की परीक्षा क्यों नहीं?
  2. 2 जुलाई, 2017 की NET परीक्षा का क्या हुआ ? UGC-MHRD का जवाब अबतक क्यों नहीं?
  3. NET में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या को 15% से घटाकर 6% हुई कटौती को अविलंब वापस लिया जाए.
  4. JRF की संख्या कटौती नहीं हो
  5. UGC-MHRD छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे
  6. विश्वविद्यालय को कैटेगरी में बांटकर शोध से वंचित करने की साजिश बंद करे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post