मिशन नौनिहाल सम्मान सावित्रीबाई फुले जयंती पर शिक्षिका बेटियों को करेगा सम्मानित

फुलवारी शरीफ।। देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर 3 जनवरी 2026 को भोगीपुर स्थित श्रीदेवाश्रय भवन परिसर में “शिक्षिका बिटिया प्रोत्साहन समारोह” का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम मिशन नौनिहाल सम्मान के तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसके अभिभावक एवं प्रेरणास्रोत 95 वर्षीय समाजसेवी सुखदेव सिंह हैं.

इस अवसर पर अति निम्न आय वर्ग एवं दलित-महादलित समुदाय से आने वाली तीन शिक्षिका बेटियां मिन्ता कुमारी पासवान, तृषा कुमारी पासवान और अंजली कुमारी पासवान को “शिक्षिका बिटिया पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा. ये शिक्षिकाएं मिशन नौनिहाल सम्मान द्वारा संचालित निःशुल्क ट्यूशन केंद्र के माध्यम से वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही हैं.
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा के सचेतक सह विधायक अरुण मांझी करेंगे. समारोह में वरीय अधिवक्ता एवं समाजसेवी सत्यप्रकाश नारायण सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.
आयोजन की तैयारियों में बिनेश पासवान, पूर्व मुखिया कमलेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रॉकी कुमार, मुकेश कुमार, मुकुल कुमार एवं ई. नीतीश कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम शिक्षा, सामाजिक समानता और बेटियों के सशक्तिकरण का संदेश देगा.




अजीत

Related Post