राबड़ी परिवार का बदलेगा आवासीय पता

नीतीश सरकार का बड़ा आदेश

राबड़ी देवी को नया बंगला अलॉट किया




पटना।। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आवासीय पता बदलने वाला है. बिहार सरकार ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता के तौर पर बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने उन्हें नया आवास अलॉट किया है और इस संबंध में सरकार का पत्र भी जारी हो गया है. ऐसे में अब लालू यादव और राबड़ी देवी का परिवार नये पता पर शिफ्ट हो जाएगा.

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पिछले बीस साल से मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में रहती हैं. लेकिन नयी सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार ने बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के लिए नया आवासीय पता तय किया है.

भवन निर्माण विभाग के आदेश के मुताबिक
नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के लिए 39 हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया गया है. लालू राबड़ी परिवार के लिए यह एक बड़ा झटका है.

रोहिणी आचार्य ने क्या कहा

https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1993328473155518875?t=kGSThDCvfiwKafT6bCYayQ&s=19

pncb

Related Post