मुख्यमंत्री ने किया मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

बदल गये बिहार के गृहमंत्री

वित्त और वाणिज्य मंत्रालय अब जदयू के पास




पटना।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. इस बार सरकार में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. पहली बार एनडीए सरकार में नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय भाजपा को दिया है. सम्राट चौधरी बिहार के नये गृहमंत्री बनाए गए हैं.

वही उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के अलावा खनन मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है. दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग और सुरेन्द्र मेहता को पशुपालन विभाग का मंत्री बनाया गया है. लेसी सिंह को फिर से खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मंत्री बनाया गया है. विजेंद्र यादव के पास ऊर्जा विभाग के अलावा वित्त और वाणिज्य कर विभाग रहेगा. विजय चौधरी जल संसाधन मंत्री बनाए गए हैं.

जमा खां के पास अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, श्रेयसी सिंह के पास सूचना प्रावैधिकी के अलावा खेल मंत्रालय, प्रमोद चंद्रवंशी को सहकारिता और पर्यावरण मंत्रालय, नारायण प्रसाद को आपदा विभाग, रमा निषाद को पिछड़ा कल्याण विभाग लखेन्द्र पासवान को एससी एसटी कल्याण विभाग, रामकृपाल यादव को कृषि विभाग, संजय टाइगर के पास श्रम संसाधन विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग भी दिया गया है. वहीं मंगल पांडे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बनाए गए हैं उनके पास विधि विभाग का प्रभार भी रहेगा.
मदन सहनी समाज कल्याण मंत्री बनाए गए हैं. सुनील कुमार को फिर से बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया गया है. दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है. अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग और श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है.

pncb

Related Post