नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

गांधी मैदान पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

शपथग्रहण की चल रही है तैयारी




पीएम मोदी और कई राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल

पटना।। सीएम नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को प्रस्तावित है. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.

अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट व्यक्तियों, नवनिर्वाचित विधायकों, वरिष्ठ नेताओं एवं बड़ी संख्या में पहुंचने वाले आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य उपलब्ध करायी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. एनडीए सरकार का शपथग्रहण इसबार कुछ खास ही होने वाला है क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

pncb

Related Post