राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुआ राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन

पटना : वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार में विभागीय स्तर पर वंदे मातरम् के सामूहिक गायन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह एवं सचिव जय सिंह के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने वंदे मातरम् का गायन किया.

कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि 7 नवम्बर 1875 को बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत हमारे राष्ट्रीय जीवन का अभिन्न अंग है. इसे 24 जनवरी 1950 को भारत का राष्ट्रगीत घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि यह गीत केवल शब्दों का संग्रह नहीं, बल्कि देशभक्ति, त्याग और संकल्प को सिद्ध करने का एक मंत्र है.
सचिव जय सिंह ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से इस अवसर पर देशभक्ति और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में विभाग के सभी शाखा पदाधिकारी एवं कर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए.




pncb

Related Post