एनडीए के 92, महागठबंधन के 86 उम्मीदवार करोड़पति
पटना।। बिहार में पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को है. इस चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें नामांकन के दौरान उम्मीदवारों ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को दिया है उसमें उनके धन बल की जानकारी दी गई है.

पहले चरण में जिन उम्मीदवारों के पास सबसे ज्यादा धन है उनमें पहले नंबर पर हैं जदयू के बरबीघा से प्रत्याशी कुमार पुष्पंजय. उन्होंने अपनी संपत्ति 71.57 करोड़ रुपए दर्शायी है. दूसरा नंबर आता है हाजीपुर से राजद के प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया का जिन्होंने 67 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का दावा किया है. वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा के विक्रम से प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ हैं जिनके पास 42.287 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

इसके बाद बड़हरिया से राजद प्रत्याशी अरुण कुमार गुप्ता के पास 40.9 करोड़, मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के पास 37.88 करोड़, संदेश से जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह के पास 27.42 करोड़, बिक्रम से कांग्रेस के अनिल कुमार के पास 26.70 करोड़, छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल उर्फ शत्रुघ्न यादव के पास 24.81 करोड़, बरुराज से वीआइपी प्रत्याशी राकेश कुमार के पास 23.61 करोड़ और राजापाकर से जदयू प्रत्याशी महेंद्र राम के पास 23.35 करोड़ की संपत्ति है.

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के 73 फीसदी यानी 178 उम्मीदवार करोड़पति हैं. मात्र 35% यानी 65 उम्मीदवारों की संपत्ति ही एक करोड़ रुपये से कम है. उम्मीदवारों ने शपथपत्र के माध्यम से चुनाव आयोग को यह जानकारी दी है. करोड़पतियों की सूची में एनडीए के सबसे अधिक 92 उम्मीदवार, जबकि महागठबंधन के 86 उम्मीदवारों के नाम हैं. लखपति 64 उम्मीदवारों में 35 इंडिया, जबकि 29 एनडीए गठबंधन से जुड़े हैं. इंडिया गठबंधन के 35 लखपतियों में 14 वाम दल के हैं.
pncb
