पटना/दिल्ली।। एनडीए में आखिरकार सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

पिछले कई दिनों से चिराग पासवान, मांझी और कुशवाहा को मनाने में भाजपा और जदयू नेता लगे हुए थे. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एनडीए में सीट शेयरिंग की पूरी जानकारी दी जाएगी. बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होगा. 6 और 11 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के लिए भी अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इधर महागठबंधन में तो अब तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो सकी है.
pncb
