अंजनी सिंह हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा- पांच आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद और पुराने केस की गवाही बनी वजह

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

फुलवारी शरीफ। अजीत।। पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र में अंजनी सिंह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. बीती 22 जून 2025 की रात कंडाप बहुआरा के पास राइस मिल के समीप अंजनी कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.




गिरफ्तार आरोपियों में हंडेर गांव निवासी शशि भूषण सिंह और उसका बेटा सन्नी कुमार उर्फ गौरव भारती, शिवचक निवासी विशाल कुमार उर्फ रंगा राव, कंडाप निवासी राजकुमार सिंह उर्फ टाइगर और हंडेर गांव निवासी कन्हाई कुमार शामिल हैं. इन अपराधियों को गुप्त सूचना और लगातार छापेमारी के बाद अलग–अलग स्थानों से दबोचा गया.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस हत्या के पीछे गहरी साजिश रची गई थी. गौरव भारती ने सात लाख रुपये देकर अवधेश साव उर्फ विदेशिया के जरिये अंजनी सिंह की हत्या करवाई थी. कारण यह था कि मृतक अंजनी सिंह, शशि भूषण सिंह के पुराने हत्या कांड में मुख्य गवाह थे और साथ ही शशि भूषण व ब्रज भूषण सिंह की 54 कठ्ठा जमीन विवाद को सुलझने से रोक रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार शशि भूषण के जेल से बाहर आने से पहले ही षड्यंत्र रचा गया ताकि उसका नाम सीधे तौर पर सामने न आए.

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने छह एंड्रॉयड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल और एक टाटा हैरियर कार (नंबर आरआर01II-1411) भी जब्त की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हत्या कांड में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क से न केवल अंजनी सिंह हत्याकांड का उद्भेदन हुआ है, बल्कि जमीन माफिया और आपराधिक गठजोड़ की परतें भी खुल गई हैं. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Related Post