गुड न्यूज: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन पर अब नहीं लगेगा ब्याज

पटना।। चुनाव से पहले बिहार सरकार ने एक और बड़ी रिलीफ देने की घोषणा की है. बिहार में गरीब छात्रों की उम्मीद स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को अब सरकार ने ब्याज मुक्त कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

CM ने लिखा- ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी.’




‘साथ ही 2 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (5 साल) में वापस करने का नियम था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 साल) में और 2 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 साल) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 साल) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है.’

जाहिर तौर पर इस ऐलान के बाद बिहार के लाखों छात्रों को फायदा होगा.

pncb

Related Post