बाइपास पर बह गया हजारों लीटर दूध, टैंकर-ऑटो और बाइक में टक्कर में कई लोग घायल

सड़क पर दूध वाहन पलटा, सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बर्बाद, दूध लूटने वालों की लगी भीड़

टैंकर के नीचे दबे ऑटो और बाइक




फुलवारी शरीफ, अजीत।। शनिवार की दोपहर पटना बाइपास पर सिपारा पुल के पास बड़ा हादसा हो गया. दूध से भरा एक बड़ा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा इसकी चपेट में आ गए. ऑटो पर सवार पांच यात्री और मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. टैंकर से गिर रहा दूध को लूटने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीडीपी फुलवारी शरीफ के लिए दूध लेकर आ रही यह टैंकर तेज गति में थी. सिपारा पुल के पास मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और टैंकर अचानक पलट गया. हादसा इतना जोरदार था कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. पलटते ही दूध टैंकर से सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बहने लगा और चारों ओर दूध की सफेद धार दिखाई देने लगी.

टैंकर पलटने के दौरान पास से गुजर रही एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा सीधे इसके चपेट में आ गए. मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक और ऑटो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और घायलों को तुरंत सड़क से हटाकर अस्पताल भेजा. ऑटो और मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए. टैंकर से सड़क पर लगातार दूध बहता देख लोग चालक और पीडीपी के कर्मचारियों के साथ मिलकर दूध को बचाने का प्रयास करते रहे. कुछ लोग डिब्बों और बाल्टियों में दूध भरने की कोशिश भी करने लगे.

घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाना पुलिस और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने और जाम हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पीडीपी फुलवारी शरीफ के तकनीकी कर्मचारी और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा.

इस दुर्घटना के कारण बाइपास पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में पुलिस की मदद से यातायात को सामान्य किया गया. अचानक हुए इस हादसे ने लोगों को दहशत में डाल दिया.

Ajit

Related Post