पटना।। ट्रांसफर और वेतन पुनरीक्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे बिहार के लाखों शिक्षकों को आज सरकार ने जोर का झटका दिया है. नीतीश सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए शिक्षा और वन पर्यावरण समेत कुछ अहम विभागों के एसीएस का तबादला कर दिया है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को बिहार का नया विकास आयुक्त बनाया गया है. वहीं डॉ बी राजेन्दर को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनके पास पहले से सामान्य प्रशासन विभाग और खेल के अलावा बिपार्ड के महानिदेशक का प्रभार है.


वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का भी प्रभार दिया गया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी को मंत्रिमंडल सचिवालय का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. ये आदेश एक सितंबर से प्रभावी होगा.
pncb
