राजद का तंज- तेजस्वी के पीछे चलने को मजबूर नीतीश सरकार

पटना 4 अगस्त 2025 ।। सीएम नीतीश कुमार की डोमिसाइल लागू करने की घोषणा पर राजद ने तंज कसा है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि तेजस्वी जो वादा करते हैं उसको यह नकलची एनडीए सरकार तुरंत कॉपी कर लेती है क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई विज़न, रोड मैप और ब्लूप्रिंट नहीं है.

चितरंजन गगन ने कहा कि तेजस्वी यादव के अनेक वादों की तरह एनडीए सरकार द्वारा बिहार में शिक्षक बहाली में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई है. महागठबंधन सरकार के समय जब शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने सम्बन्धी नियमावली बन गई थी तो तेजस्वी यादव और तत्कालीन शिक्षा मंत्री को बगैर विश्वास में लिए मुख्यमंत्री के स्तर पर नियमावली से डोमिसाइल हटा दिया गया था. आपत्ति करने पर वैधानिक अड़चन बताया गया था और कहा गया था कि डोमिसाइल हटाने से मात्र दस प्रतिशत पद हीं प्रभावित होंगे. चूंकि शिक्षकों की बहाली प्रभावित न हो इसलिए मुख्यमंत्री के पोषक पदाधिकारियों की बात मान ली गई थी.




उन्होंने कहा कि अन्य घोषणाओं की तरह शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करने को भी इस नकलची सरकार द्वारा चुरा लिया गया है. युवा आयोग, पूर्व सैनिक आयोग, शिक्षा कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी, संविदा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ हीं वृद्धावस्था पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मानदेय में वृद्धि शामिल है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार का अपना न कोई विजन है और न कोई मिशन है. बीस वर्षों से केवल कागजी और बनावटी विकास के नाम पर राजनीतिक लाभ उठाते रही है. यह सरकार कुछ भी करे बिहार की जनता सब समझ रही है.

ये भी पढ़ें – आखिरकार मान गए सरकार https://www.patnanow.com/domicile-lagu-hoga/
pncb

Related Post