बिहार पर्यटन से जुड़ी सभी जानकारी बस एक क्लिक पर मिलेगी
नई विशेषताओं से परिपूर्ण विभागीय वेबसाइट www.tourism.bihar.gov.in का शुभारंभ
पटना।। अब बिहार पर्यटन से जुड़ी सभी जानकारी आपको बस एक क्लिक पर मिलेगी. पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने मंगलवार को पर्यटन निदेशालय सभागार में नई विशेषताओं से परिपूर्ण वेबसाइट www.tourism.bihar.gov.in का शुभारंभ किया. पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा नए सिरे से विकसित की गई विभागीय वेबसाइट पर न केवल पर्यटकों, पर्यटन प्रेमियों बल्कि शोधकर्ताओं और पर्यटन विभाग की योजनाओं को जानने के इच्छुक लोगों को भी सभी आवश्यक और उपयोगी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. यह जानकारियों से परिपूर्ण वेबसाइट है, जहाँ बिहार राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों की जानकारी सर्किट और जिलेवार उपलब्ध कराई गई है. यह वेबसाइट हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी प्रदान करेगी.

मंत्री ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वेबसाइट पर प्रमुख पर्यटन सर्किट जैसे- बुद्ध सर्किट, जैन सर्किट, सिख सर्किट, रामायण सर्किट, इको सर्किट, सूफी सर्किट और गांधी सर्किट से संबंधित स्थलों की विस्तृत जानकारी दी गई है. प्रत्येक सर्किट के अंतर्गत आने वाले स्थलों के इतिहास, धार्मिक महत्ता और वहां उपलब्ध पर्यटन सुविधाओं का विवरण भी उपलब्ध है.

इसके साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सभी वार्षिक कार्यक्रमों की सूची वेबसाइट पर दर्शायी गई है, जिससे पर्यटक इन आयोजनों की पूर्व जानकारी लेकर अपनी यात्रा की योजना बना सकें. जिलेवार स्थलों की जानकारी के अतिरिक्त, वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त पर्यटक गाइडों, टूर ऑपरेटरों और होटलों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है, जिससे यात्रियों को पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित सेवाएं प्राप्त हो सकें.

मंत्री ने बताया कि पर्यटक वेबसाइट से बिहार पर्यटन के ब्रोशर और मानचित्र को भी सर्किट नहीं बल्कि जिलेवार डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उन्हें यात्रा में अधिक सुविधा मिले. इसके साथ ही नवीनतम अपडेट्स, कार्यक्रमों और आकर्षक वीडियो देखने के लिए बिहार टूरिज्म के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पेज ( @tourismbihargov ) को फॉलो किया जा सकता है. इस वेबसाइट पर विभाग द्वारा संचालित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की भी पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.

उदाहरण के लिए बिहार पर्यटन नीति, मुख्यमंत्री होमस्टे बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना, बिहार पर्यटन मार्केटिंग एंड ब्रांडिंग नीति आदि की पूर्ण विवरणी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं.
माननीय मंत्री ने बताया कि आनेवाले दिनों में इस वेबसाइट पर बिहार पर्यटन नीति के आवेदन के फॉर्म, मुख्यमंत्री होम स्टे बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना, होटल तथा टूर ऑपरेटर के मान्यता से संबंधित आवेदन भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाने हैं. इसके साथ ही बिहार पर्यटन विभाग का मोबाइल एप भी निर्माणाधीन है, जिसपर भी वेबसाइट की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी. पर्यटकों को आने वाले समय में समयानुसार विभाग की वेबसाइट एवं मोबाइल एप से टूर पैकेज बुक करने की भी सुविधा प्राप्त हो सकेगी। आमलोगों के सुझावों के अनुरूप इस वेबसाइट में पर्याप्त सुधार भी किए जा सकेंगे. हर पर्यटन स्थल की जानकारी के साथ स्थानीय पुलिस-प्रशासन का नंबर वेबसाइट पर उपलब्ध कराने हेतु उन्होंने निदेश भी दिए, सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को तुरंत इस दिशा में काम पूर्ण करने हेतु निदेश दिए.
pncb
