सांसद पप्पू यादव ने कहा मैं जाऊँगा जेल
मधेपुरा के जिलाधिकारी ने नए फरमान के तहत जिले में कोई भी व्हाट्स एप ग्रुप , फेसबुक ग्रुप अकाउंट में मधेपुरा प्रशासन को भी जोड़ने काफरमान जारी किया है . ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होने के साथ-साथ जेल भी भेजा जा सकता है. इस आदेश के बाद क्या बिहार के सभी जिलाधिकारी अपने अपने शहर के ग्रुप से जुड़ेंगे ..सोशल मीडिया पर इस तरह के प्रतिबंध पर आपकी क्या राय है .अपने कमेन्ट हमें लिख कर भेजें editor@patnanow.com पर अपनी तस्वीर भेजना ना भूलें
. 
इधर सासंद पप्पू यादव ने अपने बयान में लोगों से अपील की है कि वो कदापि ऐसा नहीं करें .मैं जेल जाने को तैयार हूँ ..

