83 दिनों में 20 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी ‘हम’ !

लोकसभा चुनाव का खांका तैयार,10 अक्टूबर से पार्टी शुरू होगी सदस्यता अभियान

पटना 6 सितंबर 2022. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ० संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में पार्टी संगठन की मजबूती और आगे की रणनीति को लेकर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं हम पार्टी नेताओं के साथ बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई. लगभग लगभग 3 घंटे तक बैठक चली. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 12एम स्ट्रैंड रोड पटना आवास पर बुलाई गई थी.




पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं पार्टी नेताओं की बैठक मुख्य रूप से संगठन की मजबूती को लेकर ही बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि 20 लाख लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से जोड़ा जाएगा इसके लिए पार्टी ने सदस्यता अभियान की अवधि 10 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2022 का रखा है. साथ ही यह भी बताया कि आगामी 10 सितंबर 2022 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 51 सदस्य कोर कमेटी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में उपरोक्त विषयों के साथ-साथ 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक होने वाली लोकसभा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी सम्मेलन की तैयारी और उसकी रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने स्पष्ट किया है कि जो पार्टी में जमीनी स्तर पर काम करेंगे, उन्हें निश्चित तौर पर पार्टी आगे बढ़ने का मौका देगी. 2024 के लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में हम पार्टी कितनी सीटों पर अधिक से अधिक पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी ऐसे उन क्षेत्रों को चिन्हित कर संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की जरूरत है. इन सभी बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

बैठक में सभी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे. 2024 लोकसभा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया कि पार्टी के द्वारा रथ निकाली जाएगी. रथ के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी नेताओं का भ्रमण का कार्यक्रम लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा.

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान, पूर्व मंत्री सह विधायक (टेकारी) डॉ० अनिल कुमार, विधायिका बाराचट्टी श्रीमती ज्योति देवी, वीरेंद्र सिंह, ईं देवेंद्र मांझी, बीएल वैश्यंत्री, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, फैज सिद्दीकी, राजन सिद्दीकी राधेश्याम प्रसाद, राजीव बलमा बिहारी, वरुणेश विजय, रंजीत चंद्रवंशी, प्रफुल्ल चंद्रा, मो० तौसीफ उर रहमान, रंजन सिंह, बिंदेश्वर कुमार, राजेश निराला, रामविलास प्रसाद और हम के
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी
भी ने बैठक में भाग लिया.

pncb

Related Post