शताब्दी गुरु पर्व पर रौशन होगा पटना सिटी

By pnc Oct 15, 2016

शताब्दी गुरुपर्व को ले ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक 

नहीं होगी बिजली की कोई दिक्कत




सभी घाटों पर होंगी प्रकाश की व्यवस्था  

समय से पहले लंबित कार्य को पूरा करने, केबुल वायर को व्यवस्थित करने, 11 केबी फीडर को आपस में जोड़ने की व्यवस्था हो, बिजली पोल को हटाने व रंग कर व्यवस्थित करने का भी आदेश ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों को दिया. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में शताब्दी गुरुपर्व को लेकर विभाग की ओर से की गयी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रधान सचिव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, एसडीओ योगेंद्र सिंह के साथ प्रबंधक निदेशक संदीप पुडकलकट्टी, विद्युत विभाग के एमडी आर लक्ष्मण, पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता पूर्वी रणजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश व मो. कैसर परवेज समेत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में राज्य सरकार की ओर से शताब्दी गुरुपर्व को लेकर बनाये गयी सलाहकार समिति के नोडल पदाधिकारी व राज्य के पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह समेत अन्य थे. बैठक के बाद तख्त साहिब परिसर, मंगल तालाब, हरमंदिर गली, कंगन घाट व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

banner

By pnc

Related Post