बैंक चालान को लेकर NSUI ने की विवि में तालाबंदी

By pnc Oct 5, 2016

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन NSUI का आक्रोश,किया विश्वविद्यालय बंद

NSUI भोजपुर जिला के द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बैंक चालान प्रक्रिया को सरल बनाने को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का कार्य पूर्णतः ठप कर दिया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भोजपुर जिला NSUI के अध्यक्ष अभिषेक द्विबेदी ने किया.उसके बाद एक सभा आयोजित की गई जिसको संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि बैंक चालान की प्रक्रिया को सरल बनाया जाय.विश्वविद्यालय के बैंक चालान की प्रक्रिया फिलहाल कई कठिनाइयां उत्पन्न कर रही हैं.छात्र छात्राओं एवम अभिभावकों को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है.एक चालान जमा करने के लिए पहले काउंटर से चालान लीजिये,फिर विभाग में जाइए.उसके बाद विश्वविद्यालय से सम्बंधित क्लर्क के पास जाइये,फिर कहीं बैंक में लंबी कतार में खड़ा होकर बैंक में चालान जमा करना पड़ रहा है जो की एक कठिन प्रक्रिया है और इसे बंद करा दिया जाय.




NSUI

इसी मांग को लेकर कुलपति से फोन पर संगठन के पदाधिकारियों की वार्ता हुई.कुलपति ने सारी बात सुनने के बाद  संगठन के छात्र नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है.इस प्रदर्शन में  नवीन शंकर पाठक,दुलदुल सिंह,धनंजय सिंह,राणा प्रताप सिंह,प्रशांत ओझा,श्री कृष्णा हरी,नितेश सिंह,दीपेश सिन्हा,जीतू सिंह,निशांत ओझा,विकाश के साथ दर्जन भर NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे.

By pnc

Related Post