BDO पिता की 25वीं सालगिरह को बेटे ने यूँ बनाया यादगार

By om prakash pandey May 10, 2020


जरूरतमंदो के बीच बांटा कच्चा राशन, पिता सहित क्षेत्र की जनता के सुख-शांति हेतु ईश्वर से की कामना

पटना,10 मई. शादी की सालगिरह पर आमतौर पर लोग छोटी-मोटी पार्टियों का आयोजन करते हैं जहाँ दोस्तों और रिश्तेदारों को बुला भोजन और मस्ती की समा बाँधी जाती है लेकिन ऐसे पार्टियों से अलग एक नौजवान ने अपने पिता की शादी की सालगिरह पर महामारी के इस दौर में जरूरतमन्दों और असहायों के बीच भोजन बाँटा और उन्हें महामारी से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर भी दिया. बेटे के इस कार्य ने जहाँ कई लोगों की दुआएं बटोरी वही BDO पिता भी गर्व से इस कार्य पर प्रफ्फुलित हो गए.




जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक युवा की जो पटना के आदर्श कॉलनी के किशन सिंह की. पटना के कुरथौल निवासी किशन सिविल इंजीनियरिंग के छात्र हैं. इनके पिता सुनील कुमार सिंह BDO हैं जो शेखपुरा जिला के चेवाड़ा में कार्यरत हैं. वे चायनीज वायरस कोरोना महामारी में जरूरतमन्दों के साथ क्षेत्र की जनता को सेवा दे रहे हैं. किशन के पिता की शादी की आज 25वीं सालगिरह होने के बावजूद भी जरूरतमन्दों की सेवा में लगे हुए है. अपने पिता की सेवा भावना और वर्तमान परिवेश में लोगों की दशा को देख किशन ने अपने माता-पिता की शादी की 25वीं सालगिरह पर अपने क्षेत्र के जरूरतमन्दों के बीच कच्चा राशन जैसे आटा, चावल, आलू, मसाला, तेल नमक व मास्क का वितरण किया. अनाज वितरण के साथ अपने पिता व क्षेत्र की जनता की सुख-शांति तथा लम्बी उम्र की ईश्वर से कामना की. बताते चलें कि किशन लगातार एक महीने से जरूरतमन्दों को पका हुआ भोजन वितरण कर रहे थे. जरुरतमन्दों को जब भी भोजन देते महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा दी गई दिशा-निर्देशों को पालन करने की सलाह भी देते. इतना ही नही हमेशा मास्क का प्रयोग, साबुन से हाथ को बार-बार धोने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह भी. जरूरतमन्दों तक भोजन व अनाज पहुचाने के इस नेक कार्य के दौरान किशन के साथ प्रमेन्द्र सिंह, अविनाश कुमार, रणजीत कुमार, वीरू कुमार भी उपस्थित थे.

पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post