WJAI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला: बिहार इकाई भंग, नई कमेटी के गठन का रोडमैप तय

मनोकामना सिंह को बिहार संयोजक, नमन मिश्रा सह संयोजक की जिम्मेदारी

पटना, 24 मई 2025: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक राजधानी पटना के होटल अंब्रेला में हुई, जिसमें संगठन के भविष्य की दिशा तय करते हुए कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन ने किया.




बैठक में सर्वसम्मति से बिहार राज्य इकाई और समस्त जिला कमेटियों को भंग करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, नयी संरचना के तहत बिहार के संयोजक पद पर मनोकामना सिंह, सह संयोजक के रूप में नमन मिश्रा और समन्वयक के रूप में राजू नारायण पाठक की नियुक्ति पर मुहर लगी.

WJAI का होगा व्यापक विस्तार
बैठक में यह तय किया गया कि बिहार के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाकर नई कमेटियों का गठन किया जाएगा. बिहार प्रभारी मधूप मणि पिक्कू के नेतृत्व में गठित टीम इसके लिए जिम्मेदार होगी. वहीं, अन्य राज्यों में भी समन्वय स्थापित कर नए सिरे से कमेटियों के गठन की योजना बनाई गई.

स्थापना दिवस और चुनाव की तैयारी
बैठक में दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया. साथ ही दिल्ली इकाई द्वारा जुलाई-अगस्त में प्रस्तावित कार्यक्रम को भी मंजूरी दी गई. इस वर्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव भी कराए जाएंगे, जिसकी घोषणा अगली बैठक में होगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा, “WJAI वेब मीडिया की सबसे बड़ी स्व-नियामक संस्था है, जिसे भारत सरकार से निबंधन प्राप्त है. हमारा उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता को मजबूती देना है.” वहीं, महासचिव डॉ अमित रंजन ने कहा कि संगठन की राष्ट्रीय पहचान को और सशक्त बनाने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने सदस्यों से गाइडलाइंस का पालन करने और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने की अपील की.

बैठक में डॉ लीना, चंदन कुमार, विवेक यादव, मंजेश कुमार, मिथिलेश मिश्रा, नलिनी भारद्वाज, अकबर इमाम, राम बालक राय, विजय कुमार सिन्हा, गणपत आर्यन, आदित्य झा, बालकृष्ण, शुभम सहित अन्य कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.

pncb

Related Post