अब WhatsApp पर मुफ्त में मिलेंगे डॉक्टर, सरकार की नई योजना शुरू

सीएससी हेल्थ सर्विसेज हेल्पडेस्क’ करेगा आपकी मदद
सर्विस हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी

प्रशासन से सहयोग और डॉक्टरों से सलाह लेना भी आसान




अभी मदद चाहिए तो यहां क्लिक करेंhttps://wa.me/917290055552/.

यहाँ सुने :-

डॉक्टर की मदद चाहिए तो बस अपने मोबाइल में +917290055552 नम्बर सेव करें और HI लिख कर भेजें. आपके मेसेज के जवाब में आपको कई विकल्प मिलेंगे, सही विकल्प का चयन करें और अपने समस्या का समाधान पाए. केंद्र सरकार की इस योजना को योजना इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कॉमन सर्विस सेंटर (csc) स्कीम ने लागू किया है. देश के ग्रामीण और दूरदराज के हिस्सों में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा. इसके लिए टेलीकंसल्टेशन से समस्या का समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से वॉट्सऐप पर एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन शुरू है, जिसे ‘सीएससी हेल्थ सर्विसेज हेल्पडेस्क’ नाम दिया गया है. वॉट्सऐप हेल्पडेस्क सामान्य स्वास्थ्य के साथ-साथ कोविड-19 से संबंधित क्षेत्रों में उनकी विशिष्ट स्वास्थ्य आवश्यकताओं के आधार पर लोगों को डॉक्टर की मुफ्त सलाह उपलब्ध कराएगा. वॉट्सऐप हेल्पडेस्क से आम लोगों के लिए प्रशासन से सहायता लेना,डॉक्टरों से सलाह लेना, कोविड से संबंधित संसाधनों की एक बड़ी सुविधा मुहैया कराएगा और लोगों के प्रश्नों का समाधान प्राप्त करना भी आसान होगा, इस प्रकार की सेवा सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है.आप फ्री में वॉट्सऐप पर सीएससी हेल्थ सर्विसेज हेल्पडेस्क का उपयोग कर सकेंगे.

PNCDESK #aapkikahbar

यह भी पढ़ें:-पपीता खाने से पहले यह जान लें फायदा और नुकसान

Related Post