तीन महीने में शादी-विवाह के केवल 37 शुभ मुहूर्त

By Amit Verma Apr 9, 2017
मांगलिक लग्न में साढ़े तीन माह में विवाह के 37 शुभ मुहूर्त
3 जुलाई के बाद शादी-विवाह के कार्यक्रमों पर लग जाएगा विराम

इस बार मांगलिक लग्न मुहूर्त अगले तीन महीने काफी कम हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक अप्रैल से लेकर जुलाई तक के साढ़े तीन महीना में मात्र 37 मांगलिक मुहूर्त हैं. ऐसे में इस अवधि में चूक गए तो फिर नवंबर में अगला शु़भ मुहूर्त मिलेगा.




मई माह में सबसे ज्यादा 15 शुभ मुहूर्त
सौर मास के अनुसार भगवान सूर्य के मीन राशि में दाखिल होने से चैत खरमास शुरू होता है. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ ही इसका समापन हो जाता है. चैत को शुभ और लगनिया कहा गया है. मई माह में ही सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त है. इस माह में शादी विवाह के लिए 15 मांगलिक मुहूर्त हैं. इसमें 4, 5, 7, 8,10, 11, 18, 19, 21, 22, 25 31 को चौबीस घंटे लग्न है. जबकि 12, 17 26 को दिवा लग्न है. यानि इस तीन तिथियों को दिन में ही शुभ मुहूर्त बन रहा है. इसी प्रकार अप्रैल माह में 16, 19, 20, 21, 23, 24, 28, 30 को लग्न मुहूर्त है. जून माह में 1, 4, 5, 8, 11, 12, 18, 19, 22, 28, 29 30 को शुभ लग्न है. जुलाई माह में बस 2 और 3 को ही लग्न मुहूर्त इस बार बन रहा है.
गुरु के उदय होने पर मांगलिक कार्य होता है शुुरू
आध्यात्म व कर्मकांड के जानकार पंडित राधेश्याम तिवारी ने बताया कि गुरु के उदय होने पर शादी-विवाह का कार्यक्रम शुरू होता है. उदय होने के बाद शादी विवाह पर लगी बंदिश खत्म हो जाएगी. फिर इसके बाद हरि शयनी दोष के कारण मांगलिक कार्य ठप हो जाएगा. हरि शयनी एकादशी जुलाई माह में पड़ रहा है. इसके बाद मांगलिक कार्य ठप हो जाएंगे. हरि शयनी एकादशी के बाद मांगलिक कार्य पर विराम लगता है तो उसका शुभारंभ प्रबोधिनी एकादशी यानी देवोत्थान एकादशी को होता है. देवोत्थान एकादश इस बार 10 नवंबर को पड़ रहा है. इस कारण से मांगलिक कार्य का आगाज इसके बाद ही होगा.
17 से शुरू होगा वैवाहिक लग्न
एक माह के खरमास के पश्चात लग्न का शुभारंभ 17 से हो रहा है. ज्योतिषाचार्य पं. राधेश्याम तिवारी के अनुसार 15 की रात को खरमास का समापन हो जाएगा. इसके पश्चात 16 अप्रैल की रात 8 बजकर 9 मिनट से शुभ लग्न के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. आचार्य के मुताबिक ग्रहों का प्रभाव शादी-विवाह पर भी होता है. लिहाजा शुक्र के अस्त होने पर मांगलिक कार्य करना वर्जित है. 3 जुलाई के बाद तीन महीना के लिए शुक्र अस्त हो रहे हैं. जिससे वैवाहिक कार्यों पर विराम लग जाएगा.
सोने चांदी की दुकानों पर बढ़ी भीड़

आभूषण दुकान में खरीददारी करते अभिभावक
शादी में आभूषणों के महत्व को देखते हुए इन दिनों सर्राफा मार्केट में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. अपने सामर्थ्य के अनुसार वर वधू के अभिभावक खरीदारी करने में जुटे हैं. इसी तरह शादी विवाह में प्रयुक्त होने वाले सामानों की खरीदारी करने को लेकर भी बाजार में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. इधर, मुख्यालय स्थित सभी विवाह भवन अभी से बुक हो चुके हैं. वहीं होटलों की भी स्थिति कमोबेश वही है. वहीं शादी को लेकर कपड़ों की खरीदारी में महिलाओं की भीड़ भी देखी जा रही है.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post