पंचतत्व में विलीन हुआ बॉलीवुड का हैंडसम

By Amit Verma Apr 27, 2017

अपनी दिलकश अदाकारी और हैंडसम पर्सनैलिटी के लिए मशहूर अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद विनोद खन्ना नहीं रहे. गुरुवार को सुबह 11 बजे  मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे.




विनोद खन्ना पहली बार 1968 में फिल्म ‘मन का मीत ‘ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक विलेन का रोल किया था. इसके बाद कई फिल्मों में सहायक और खलनायक के किरदार निभाने के बाद 1971 में बतौर नायक उनकी पहली फिल्म ‘हम तुम और वो’ आई. 80 के दशक में उन्होंने कुछ वर्ष का सन्यास भी लिया जिसके दौरान वे आचार्य रजनीश के अनुयायी बन गए थे. विनोद खन्ना ना सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक राजनीतिज्ञ के रुप में भी खासे सफल साबित हुए. बीजेपी ज्वायन करने के बाद वे पहली बार वर्ष 1997 में और फिर 1999 में पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद चुने गए और केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. वे चार बार पंजाब के गुरदासपुर से सांसद रहे. वर्तमान में भी वे गुरदासपुर से सांसद थे.

हालिया दिनों में सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘दबंग2’ में सलमान के पिता के रुप में नजर आए थे. उनकी अंतिम रिलीज फिल्म  ‘ सुपर नानी’ थी.

   

विनोद खन्ना के पार्थिव शरीर को गुरुवार शाम वर्ली श्मशान घाट में मुखाग्न‍ि दी गई. अंतिम संस्कार के समय पूरा बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा. अमिताभ बच्चन, अभि‍षेक बच्चन, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, कबीर बेदी, दिया मिर्जा और उनके पति पहुंचे. अंतिम संस्कार के वक्त विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना भी वहां मौजूद थे.

Related Post