परीक्षा केन्द्रों के आसपास लागू रहेगी धारा 144

UPSC PT परीक्षा 18 जून को पटना के 78 केन्द्रों पर होगी. इसे लेकर शुक्रवार को परीक्षा केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग हुई. पटना के डिवीजनल कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि यह सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित परीक्षा है. आयुक्त ने बताया परीक्षा केन्द्रो के आस-ंपास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी औऱ परीक्षा केन्द्रों के आसपास लाउडस्पीकर का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा.  इसके अलावा अन्य जरूरी दिशानिर्देशों से भी कमिश्नर ने सभी केन्द्राधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया.




इस  संयुक्त ब्रीफिंग में आयुक्त के साथ संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, सर्वशिक्षा अभियान, साकेत कुमार, गोपाल मीणा, श्रम आयुक्त बिहार समेत सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Related Post