ट्रेन दुर्घटना के बाद रघुनाथपुर में अप लाइन शुरू
डाउन लाइन पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी
13209 पटना-डीडीयू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के बदले अब अपने नियमित मार्ग से जाएगी
दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली कार्य करते हुए आज प्रातः 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन हेतु फिट कर दिया गया है। 13209 पटना-डीडीयू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के बदले अब अपने नियमित मार्ग से जाएगी .डाउन लाइन पर पुनर्बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

PNCDESK