टिक-टॉक वीडियो बना मुसीबत, नौकरी पर आयी शामत


आरा,14 दिसंबर. खबरदार!होशियार! अगर आप टिक टॉक वीडियो कहीं भी बनाने के आदि हैं तो सचेत हो जाइए क्योंकि यह आपको मुश्किल में डाल सकता है. जी हाँ लाइट मूड के लिए बनने वाले ये वीडियो आपके आखों से आंसू निकाल सकते हैं इसलिए अगली बार से वीडियो बनाने से पहले जगह का ख्याल जरूर रखें. बिहार के आरा में ऐसा ही मामला सामने आया है. 

सदर अस्पताल, आरा के इमरजेंसी वार्ड के ऑपरेशन थिएटर में तीन युवको ने अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस कर टिकटॉक वीडियो बनाया है, जो वायरल हो गया है. वीडियो में युवक भोजपुरी के “पहिले पहिले प्यार भईल बा, तोहरे से दिलवा लगइनी और वादा रहे प्यार के ई जीवन भर निभावे के,” पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में इतना वायरल हुआ कि बहस छिड़ गई. पता चला है कि वीडियो में डांस कर रहे युवक अस्पताल के ही कर्मचारी हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं और मरीज के परिजनों ने ऐसे वीडियो पर आपत्ति जताई है. लोगों की माने तो इस तरह के वीडियो अस्पताल में बनाना उचित नही है क्योंकि अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजो का ध्यान रखना सर्वोपरि है. ऐसे टिकटोक वीडियो बनने लगे तो सभी वार्ड में वीडियो बनाने की ही होड़ मच जाएगी फिर अस्पताल किसी स्टूडियो की तरह दिखने लगेगा. इस वायरल वीडियो की खबर मिलते ही आरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन




ललितेश्वर प्रसाद झा ने आपत्ति जताई है और दोषी कर्मचारियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने को कहा है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट