पटना शहर में नो-पार्किंग नियमों का सख्ती से पालन
ICCC कैमरों से वाहनों की पहचान कर काटे जा रहे चालान
पटना।। पटना शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम, अनियंत्रित पार्किंग और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पटना नगर निगम ने नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. अब शहर में कहीं भी वाहन नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़ा पाए जाने पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों की सहायता से वाहन का नंबर स्वतः स्कैन कर चालान जनरेट किया जाता है. यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल, स्वचालित और मानव हस्तक्षेप से मुक्त है.

जहां ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे नहीं हैं, वहां ICCC के सर्विलांस कैमरों द्वारा ली गई तस्वीरों के आधार पर भी चालान जारी किए जा रहे हैं. चालान की सूचना वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तुरंत भेज दी जाती है.

ANPR कैमरे द्वारा नो पार्किंग के चालान के अलावा शनिवार को ICCC मॉनिटरिंग सिस्टम की सहायता से कुल 53 चालान जारी किए गए. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और नो-पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों पर बिना किसी अपवाद के चालान किया जाएगा.

विशेष निगरानी वाले क्षेत्र
पटना जिला प्रशासन के द्वारा शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले मार्गों पर विशेष निगरानी की जा रही है. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं-
- नेहरू पथ
- बोरिंग रोड
- कंकड़बाग
- राजा बाजार
- एक्ज़ीबिशन रोड
- फ्रेजर रोड
- स्टेशन–गांधी मैदान क्षेत्र
- शहर की अन्य सभी व्यस्त मुख्य सड़कें
पटना नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में अनधिकृत पार्किंग पर नियंत्रण और यातायात सुगमता बढ़ाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है.
pncb
